आगामी 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक लांगेस्ट डांस मैराथन का होगा आयोजन

0
957
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Aug 2020 : फरीदाबाद के सेक्टर-11 स्थित डीपीएस स्कूल के समीप बने कर्मवीर गार्डन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग की अध्यक्षता फरीदाबाद के जाने-माने कलाकार एवं डांसर कोरियोग्राफर अशोक डी स्टार ने की। मीटिंग में आगामी 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक लांगेस्ट डांस मैराथन का आयोजन करने के संदर्भ में विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें बताया गया कि इससे पहले गिनीज बुक में लगातार 126 घंटे का लांगेस्ट डांस मैराथन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित है। अब की बार पुराने रिकार्ड को तोड़ऩे के लिए फरीदाबाद के कर्मवीर गार्डन में अशोक डी स्टार लगातार लगभग 150 घंटे डांस करने का नया रिकॉर्ड बनाएगें।

इस मौके पर इस मीटिंग में मुख्य रूप से कर्मवीर गार्डन के चेयरमैन नरेन्द्र नागर, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, अंतरराष्ट्रीय रौनियार वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, दीपक भारद्वाज उर्फ जैक, संतोष गुप्ता, सुभ्रतो, अजय कश्यप, कोडिनेटर संजीव कुशवाहा, यूथ सोसाइटी हरियाणा के संस्थापक सुरेश सिंह, मेडी, ब्रज भारद्वाज, शशि बाला, पुनीता झा, ममता दिलावरी, राजू चौरसिया, विक्की भारद्वाज, इंद्रजीत साहित्य शर्मा, सत्यवान नरवाल, मनीष शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here