चुनाव नजदीक देख फिर विकास के झूठे जुमले फैंक रहे है भाजपाई : ललित नागर 

0
1461
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Nov 2018 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि क्षेत्र की कालोनियों में सीवर लाईन डलवाने के नाम पर लोगों के समक्ष एक और चुनावी जुमला फैंका जा रहा है क्योंकि इनकी सरकार को साढ़े चार साल बीत चुके है और अब दो-तीन महीने में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार सहिता लगने वाली है, ऐसे में यह सीवर लाइन का काम कैसे पूरा होगा? यह लोगों की समझ से परे है। उन्होंने मंच से खुले तौर पर कहा कि मंत्री जी अब लोगों को गुमराह करने से बाज आओ क्योंकि आपके जुमले और झूठों को क्षेत्र की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है और अब वह आपके इस विकास रुपी नारे के बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही देश-प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और क्षेत्र की इन सभी कालोनियों में न केवल सीवर लाइन बल्कि कालोनियों की सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का काम किया जाएगा। श्री नागर आज तिगांव क्षेत्र की कालोनियों में चलाए जा रहे ‘आपका विधायक-आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत  सूर्या विहार-3 में कालोनीवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर कालोनीवासियों द्वारा जहां विधायक ललित नागर का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया वहीं उनके समक्ष कालोनी में व्याप्त समस्याओं को रखते हुए बताया कि इन कालोनी में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। यहां आज तक ज्यादातर गलियां कच्ची पड़ी है, पानी निकासी की विकराल समस्या है वहीं डिपो होल्डर गरीबों लोगों को राशन नहीं देते, गलियों में बिजली के खम्भे न होने के कारण तारें लटकी हुई है। बिजली तो आती नहीं और विभाग द्वारा अनाप शनाप भेजे जा रहे बिलों ने आम गरीब लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है, जिस पर विधायक ने लोगों से कहा कि आपकी सभी समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याएं हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक ललित नागर ने भाजपा के विकास के जुमले पर तंज कसते हुए कहा कि इनके विकास की कलई तो स्वयं नगर निगम के भाजपा पार्षद ही खोल रहे है क्योंकि पिछले 4 महीने से पार्षद सदन की बैठक बुलाए जाने की मंाग कर रहे है, लेकिन मंत्री बैठक को आयोजित होने नहीं दे रहे है क्योंकि सदन की बैठक में सदन के पटल पर भाजपा पार्षद ही विकास को लेकर सरकार और प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर देते है, जिससे जनता में भाजपा की छवि धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख केंद्रीय राज्यमंत्री अब लोगों को गुमराह करने के लिए रोज नए नारियल फोडक़र लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है, जिसका जनता आने वाले चुनावों में वोट की चोट से जवाब देगी। उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में वहां की जनता भाजपा को पूरी तरह से नकार कर कांग्रेस की सरकार का गठन कर सत्ता में मदमस्त भाजपाईयों को जमीनी हकीकत दिखाने का काम करेगी। इस मौके पर धर्मेन्द्र,सुनील, बिरेन्दर सिंह, बादल झा, प्रेमनाथ झा, जाहिद भाई, असलम प्रधान, सुन्दर नेता जी, कमल, मनोज नागर, बाबूलाल रवि, विनोद शर्मा प्रवीन शर्मा, अनिल चेची, युद्धवीर झा,मुकटपाल चौधरी, प्रवीन खत्री, विशाल सिंह, कृपाल सिंह, श्यामबीर सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here