प्रभु हर कण में बसा है और उसकी ईच्छा से एक पत्ता भी हिल नहीं सकता : रवीन्द्र आचार्य

0
1554
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Dec 2018 : श्रीराम मंदिर तालाब वाली गली ओल्ड फरीदाबाद में आयोजित श्रीमद़ भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण व रूक्मिणी का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अजय गौड़ चेयरमैन हरियाणा सरकार, दीपक ठुकराल एडवोकेट, ए.के चावला (पप्पू टूर एंड ट्रैवल्स), दीपक गिरधर (रूप टेंट हाउस), राजू कपूर (मोहित म्यूजिकल ग्रुप), अमित कपूर, सुमित कपूर,सुभाष गोयल उपस्थित थे। इस अवसर पर कथा व्यास परम श्रद्वेय काष्र्णि रवीन्द्र आचार्य जी महाराज ने बताया कि प्रभु हर कण में बसा है और उसकी ईच्छा से एक पत्ता भी हिल नहीं सकता। उन्हानें कहा कि लोग सांसरिक क्रियाओं में फंसकर परमात्मा को भूलते जा रहे है लेकिन जीवन का मोक्ष सिर्फ प्रभु अराधना में है। उन्होनें कहा कि काम, कोध्र, मोह, लोभ इन सभी से जिसने छुटकारा पा लिया मानो उसे प्रभु की प्राप्ति हो गई। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मिणी का विवाह संपन्न कराया गया जिसे देखकर वहां मौजूद भक्त बहुत प्रसन्न हुए और उन्होनें उनके साथ भक्ति गीतों पर नृत्य किया और उनसे आर्शीवाद भी लिया। इस मौके पर भागवत कथा कार्यक्रम में कथा व्यास परम श्रद्वेय काष्र्णि रवीन्द्र आचार्य जी महाराज समाज के प्रतिष्ठित लेागों को सम्मानित भी किया गया। जिन्होंने समाज के उत्थान में अपना योगदान समय-समय पर दिया है। इस अवसर पर शंटी मल्होत्रा, सचिन शर्मा, अनिल मदान, दीपक ठुकराल, एके चावला, दीपक गिरधर, राजू कपूर, पंडित मुरारी लाल,संजय टूटेजा, आपे,उमा शर्मा, रेनू मल्होत्रा, रेखा सिंगला, दीप्ती शर्मा, राधा, निशा, सुधा व पुष्पा शर्मा विजय गुप्ता,अतुल कुमार, अशोक ढीगड़ा, बोधराज मक्कड़, नरेश अग्रवाल, यशंवत शर्मा, ऋषभ बजाज,हेमंत शर्मा,जगदीश विरमानी,ओमप्रकाश मदान, नरेश कुमार खन्ना, देशू खन्ना, अजय गर्ग, ओमप्रकाश मंगला, शिव कुमार डालमिया आदि भक्त उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here