श्री हनुमान मंदिर राजेन्द्रा कालोनी लिंक रोड़ सेक्टर-28 में संगीतमय श्रीमद़ भागवत कथा में कथा व्यास पंडित महेन्द्र कुमार शुक्ला (व्याकरणाचार्य) जी ने बताया कि प्रभु हर कण में बसा है और उसकी ईच्छा से एक पत्ता भी हिल नहीं सकता। उन्हानें कहा कि लोग सांसरिक क्रियाओं में फंसकर परमात्मा को भूलते जा रहे है लेकिन जीवन का मोक्ष सिर्फ प्रभु अराधना में है। उन्होनें कहा कि काम,कोध्र,मोह,लोभ इन सभी से जिसने छुटकारा पा लिया मानो उसे प्रभु की प्राप्ति हो गई। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण व रूक्मिणी का विवाह संपन्न कराया गया जिसे देखकर वहां मौजूद भक्त बहुत ही प्रसन्न हुए और उन्होनें उनके साथ भक्ति गीतों पर नृत्य किया और उनसे आर्शीवाद भी लिया। इस मौके पर पंडित रामजी शास्त्री,मोहित चौधरी,श्वेता चौधरी,शीला देवी,गीता देवी,इन्द्रा देवी,अनगंपाल बैंसला,कृष्ण कुमार,विजय कुमार सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।