मदन लाल अरोड़ा दोबारा बने श्री शक्ति सेवा दल के प्रधान

0
1809
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 27 Jan 2019 : श्री शक्ति सेवा दल की एक बैठक दल के कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में पिछले वर्ष का लेखा जोखा दिया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और संस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए  सुझाव दिए। बैठक में पिछली कमेटी को भंग किया गया और नए चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने एक मत होकर दोबारा मदन लाल अरोड़ा को फिर से प्रधान बनाने के लिए सहमती जताई। इस मौके पर दोबारा प्रधान पर नियुक्त हुए मदन लाल अरोड़ा ने सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि मैं पिछले वर्ष से भी ज्यादा मेहनत व ईमानदारी से संस्था के कार्यो को जन -जन तक पंहुचाने का काम करूंगा और जो कार्य मुझसे पिछले वर्ष छूट गए थे उन्हें मैं उन्हें इस वर्ष प्रमुखता से करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान बंसत लाल गुलाटी द्वारा अन्य पदाधिकारियों को भी चुना  गया जिसमें कुलदीप भाटिया महासचिव, प्रसोत लाल माटा वरिष्ठ उप प्रधान,ओमप्रकाश छाबड़ा उपप्रधान,विजय कालरा कोषाध्यक्ष,केवल राम भाटिया कप्तान, राजिन्द्र सिंह भाटिया सहसचिव,भगवान दास कपूर उपकप्तान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here