Faridabad News, 20 Nov 2019 : संभार्य सोशल फाउंडेशन, आरंभ एक नयी शुरुवात, संभार्य फाउंडेशन की टीम द्वारा और खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पृथला के तत्वाधान में डेंगू, मलेरिया से बचाव की जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचनं गाँव बाघोला, धूधौला और अलावलपुर में किया गया। इस प्रस्तुति से विद्यार्थियों को इन बीमारियो के प्रति जागरूकता मिली। साथ ही छात्रों को अपने घरों में घरों के आसपास गंदगी न फ़ैलाने और पानी इक्खता न होने देने के लिए प्रेरित किया गया। बीडीपीओ दफ्तर से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनो गाँवों में डेंगू और मलेरिया के मरीज ज्यादा तादात में मिले हैं इसलिए इन गाँवों से जागरूकता मुहीम शुरू हुई है। कार्यक्रम में नाटक का मंचनं संजय बायला, अभिषेक देशवाल, सचिन, नरेंद्र, शालिनी, सविता ने अपनी प्रस्तुति दी।