लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया

0
1048
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Sep 2020 : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता व न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद के निर्देशानुसार पैनल अधिवक्ता संजय गुप्ता, अर्चना गोयल, देवेंद्र सिंह व हरमीत कौर ने आज रोटरी क्लब के जगदीश सहदेव चेयरमैन के द्वारा दिये 50 मास्क एवं तुलिप रोटरी क्लब की मीनाक्षी गुप्ता द्वारा दिये गए सो मास्क एवं जिला जेल में कैदियों द्वारा बनाए गए मास्क का वितरीतण जिले में विभिन्न स्थानो पर किया। यह मास्क ओल्ड फरीदाबाद के अंडरपास पर सब्जी वालों को, चावला कॉलोनी चौकी, सेक्टर -3 पुलिस चौकी, सेक्टर- 8 पुलिस चौकी एवं सीआईए, ट्रैफिक बूथ सेक्टर -8, ट्रैफिक बूथ सेक्टर 4 गुड ईयर चौक पर ट्रैफिक पुलिस एवं चौकी में सभी लोगों को मास्क दिए गए। स्पेशल अभियान में लिए जागरूक करते हुए लोगो को बताया कि आप घर से बाहर जाने से पहले मास्क ज़रूर लगाए वरना मास्क ना लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना है। इसके अतिरिक्त लोगों को कहा कि वह किसी भी कानूनी सहायता के लिए 0129- 2261898 पर फोन कर मुफ्त कानूनी सहायता ले सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here