महा रोजगार मेला 26 सितंबर को एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा

0
659
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 24 सितंबर। हरियाणा कौशल विकास मिशन द्वारा 26 सितंबर को फरीदाबाद जिले में एक महा रोजगार मेला आयोजित किया जा रह है ! इस अवसर पर जिले की प्रमुख कंपनियां जैसे कि मिंडा, एस्कॉर्ट, जेबीएम, हिताची, पुखराज, ऐमेज़ॉन, पेटीएम, रूप ऑटो मोबाइल, आदि अपनी उपस्थित रहेंगी। इस अवसर पर कोई भी विद्यार्थी जिसने दसवीं, 12वीं या ग्रेजुएशन की हो, वह इस सुनहरे अवसर का फायदा उठा सकता है। हरियाणा कौशल विकास मिशन की परियोजना प्रबंधक अधिकारी नेहा छाबड़ा ने बताया कि हरियाणा कौशल विकास मिशन का मकसद लोगों को प्रशिक्षित करके बेरोजगारी को दूर भगाना है। जिसके तहत 26 सितंबर को कन्वेंशन सेंटर, सेक्टर 12, फरीदाबाद मे यह महा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिस के मुख्य अतिथि केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री शकृष्ण पाल गुर्जर तथा हरियाणा के परिवहन एवं स्किल डेवलपमेंट मंत्री मूलचंद शर्मा होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here