Faridabad News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति फरीदाबाद द्वारा आयोजित 50 जोड़ो का 18वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह शानदार और लोगों के दिलों में हमेशा के लिए यादगार बनकर रह गया। यह विवाह समारोह 50 बड़ी धूमधाम से सेक्टर 16ए दशहरा मैदान में किया गया। बारात दोपहर 3 बजे अग्रसेन भवन से चलकर बैंडबाजों व सुंदर झांकियों के साथ मेन बाजार से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जबकि विशिष्ट विशिष्ट क्राऊन ग्रुप के वाइस चेयरमैन जेपी गुप्ता, संत गोपाल गुप्ता, एस.सी गुप्ता, बी एम जिंदल,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नगर, मार्केट कमेटी चेयरमैन पंडित मुकेश शास्त्री,महिला जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा मौजूद थे।
महाराज अग्रसेन विवाह समिति प्रधान ब्रहम प्रकाश गोयल महासचिव संजीव कुशवाहा आदि पदाधिकारियों ने आए हुए सभी अतिथियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन विवाह समिति पिछले 17 वर्षो से सामूहिक विवाह का आयोजन कर एक नेक कार्य कर रही है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। उन्होनें कहा कि वे बह्रप्रकाश गोयल व उनकी टीम को इस शानदार और सफल आयोजन के लिए बधाई देते है जिन्होनें इस पुण्य कार्य को करने के लिए ना दिन देखा और ना ही रात। इस अवसर पर बह्रप्रकाश गोयल ने कहा कि लोगों को प्यार और आर्शीवाद है जो उन्हें यह काम करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होनें कहा कि सामूहिक विवाह संपन्न कराकर उन्हें सुख की जो अनूभूति होती है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
ब्रह्रप्रकाश गोयल ने कहा कि में सभी दानी सज्जनों का दिल से शुक्रिया आद करता हूं जिन्होनें इस पुण्य के कार्य में बढचढ़ कर दान का सहयोग दिया। मंच संचालन संयोजक युगल मित्तल ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोहर लाल सिंघल वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल गर्ग उपप्रधान इंद्रपाल गर्ग बलराज गुप्ता राकेश गर्ग बीएल अग्रवाल महेश बिछोरिया कन्हैया लाल गर्ग बालकिशन मंगला पवन गर्ग विजय बंसल रामगोपाल कंसल प्रचार सचिव पंडित मनीष शर्मा गिरीश मित्तल प्रमोद गोयल शिवप्रसाद मुनीम गिरजाशंकर सतपाल गुप्ता रजत गोयल वकील आर के गौड आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर राम रतन गुर्जर एडवोकेट ओ.पी शर्मा पंकज पाराशर खेमचंद सैनी अपर्णा जैन नितेंद्र यादव रेखा गुप्ता दुलीचंद अग्रवाल सन्नी अरोड़ा अमरचंद मंगला ओम प्रकाश गुप्ता अनिल सिंगला बलबीर कराहना सचिन तंवर ओपी भाटी प्रहलाद गोयल तिलक राज शर्मा लक्ष्मणदास सिंगला मुन्नीलाल दिप्यिा हेतराम कर्दम सहित कई लोग उपस्थित थे।