February 21, 2025

महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया त्रिशताब्दि कार्यक्रम को लेकर मीटिंग का आयोजन किया

0
22
Spread the love
Faridabad News : महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया त्रिशताब्दि कार्यक्रम को लेकर फरीदाबाद में सर्ब गुरुद्वारा कमेटी ने 7 अप्रैल को एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री विजयपाल सिंह अहलुवालिया जी को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया, श्री विजयपाल जी ने मीटिंग में बताया कि हम एक ऐसे महाराजा की त्रिशताब्दि बनाने जा रहे है जिनकी महानता के बारे में जितनी बातें करी जाएं उतनी कम है। उन्होंने फरीदाबाद की जनता से कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया, साथ ही उन्होनें बताया कि इस समारोह को सफल बनाने के लिए मैं एस.जी.पी.सी प्रधान श्री गोविंद सिंह लोंगोवाल, डी.एस.जी.पी.सी. प्रधान श्री मनजीत सिंह जी.के और श्री रविन्द्र सिंह राणा जनरल सेक्रेटरी फरीदाबाद सर्ब गुरुद्वारा कमेटी का तह दिल से धन्यवाद करता हूं। इस मौके पर रविन्द्र सिंह राणा जी ने स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद की संगत इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेंगी, श्री मनमोहन गर्ग डिप्टी मेयर फरीदाबाद ने कहा कि मै आपकी सेवा के लिए हमेशा तैयार हुँ और उन्होने महाराजा जस्सा सिंह अहलुवालिया के नाम पर फरीदाबाद में एक चौक बनवाने का आश्वासन दिया। मीटिंग में समिति के दिल्ली एन सी आर प्रभारी अरूण वालिया, मध्य प्रदेश के प्रभारी राम गोपाल वालिया, मंजीत सिंह, जगपाल सिंह, सुरिंदर पाल सिंह, इंदरजीत सिंह, जोगिन्दर सिंह, सरबजीत सिंह, कुलवंत सिंह, इन्दर सिंह, आत्मा सिंह, एच.पी.एस भाटिआ, मोहन सिंह, जीत सिंह, अरविंदर सिंह, अमरीक सिंह, सतवंत सिंह, हरजीत सिंह, नौनिहाल सिंह, हरीश गुलाटी, हरभजन परमजीत अत्तार सिंह, टीनू, संजीवा कैध काले सिंह, राजा, गोल्डी, सनी , व फरीदाबाद की सभी गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान ओर मेंबर एवं अन्य धार्मिक सामाजिक संघठनो के प्रधान, सचिव एवं सदस्य एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *