Faridabad News : महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति के प्रदेशध्यक्ष किशन ठाकुर ने आज बल्लभगढ़ प्रेम नगर मोहना रोड़ स्थित समिति के कार्यालय में प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें करनाल से राणाजोगिन्द्र सिंह,भिवानी से ठाकुर लाल सिंह,फरीदाबाद से डॉ.रमेश रावत,प्रदीप राणा,पलवल से कुवंर मनोज राणा (चेयरमेन मार्किट कमेटी,पलवल) को उपाध्यक्ष। भिवानी से श्रीमति अमन कुमारी,यमुनानगर से संजीव राणा, पंचकुला से ठाकुर रविन्द्र बैतोड़,सोनीपत से सतपाल चौहान को महासचिव। गुडग़ांव से ठाकुर रामवीर सिंह तोमर, हिसार से शिशपाल सिंह तंवर,जीदं से ठाकुर राधेश्याम राघव, मेवात से ठाकुर करन सिंह,रोहतक से अमरपाल सिंह को सचिव। झज्जर से ठाकुर रोहताश सिंह, सिरसा से अभया प्रताप, रेवाड़ी से ठाकुर अनिल सिंह, पानीपत से ठाकुर सतीश सिंह, अंबाला से ठाकुर बिजेन्द्र सिंह, कुरूक्षेत्र से आजाद सिंह, महेन्द्रगढ़ से आनन्द सिंह, फतेहाबाद से सुभाष सिंह, बल्लभगढ़ से ठाकुर लेखराम चौहान, ठाकुर आनन्द सिंह तौमर, श्रीमति सुधा चौहान,भोपानी फरीदाबाद से ठाकुर सतपाल भाटी, शांहजहांपुर फरीदाबाद से ठाकुर रत्नसिंह, चांदपुर फरीदाबाद से ठाकुर सूरजपाल सिंह,फरीदाबाद से ठाकुर नरेन्द्र सिंह को सदस्य, एडवोकेट प्रह्रलाद शर्मा फरीदाबाद को कानूनी सलाहकार।
इसके अलावा श्रीमति शारदा रानी(पूर्व मंत्री), कुमारी शारदा राठौर(पूर्व विधायक), ठाकुर नयनपाल रावत, ठाकुर डॉ.हरेन्द्रपाल राणा, ठा. राजाराम, ठा. रविन्द्र तौमर, ठा. मुकेश भाटी, श्रीमति नीरा तौमर, कुवंर रतन सिंह एडवोकेट, ठा. माहकम सिंह, ठा. हुकम सिंह (बल्लभगढ़ मार्किट कमेटी,चेयरमेन), कुवंर शैलेन्द्र सिंह(जिला पार्षद), कुवंर सोहनपाल छोकर, ठा. मेजेन्द्र कुमार रावत(एडवोकेट), ठा. ब्रह्रदत्त भाटी, कुवंर जगत सिंह (जिला पार्षद), ठा. रणपाल भाटी, कैप्टन जीवन सिंह, ठा0.भूपेश रावत,कुवंर बॉबी रावत(एडवोकेट), ठा. प्रह्रलाद भाटी(एडवोकेट), श्रीमति सुषमा भाटी, ठा0.मनवीर भाटी, ठा0.सुरेन्द्र सिंह सरपंच, ठा0.मेहरचन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, ठा0.शेरसिंह पूर्व सरपंच, ठा0.प्रताप सिंह,कुवंर कप्तान भाटी, ठा0.चन्द्रपाल सिंह भाटी गांव नहरावली,ठा0.धर्मसिंह रावत(एडवोकेट), ठा0.सुन्दर सिंह(पूर्व सरपंच), ठा0.बैजू सिंह गांव सारन,फरीदाबाद, ठा0.धर्मसिंह रावत एडवोकेट बल्लभगढ़ को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इस मौके पर किशन ठाकुर ने कहा कि राजपूत समाज ने हमेशा ही देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होनें कहा कि महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति गरीब बहन बेटियों के लिए शीघ्र ही सिलाई केन्द्र खोलेगी,और गऊशालाओं को गोद लेगी। किशन ठाकुर ने कहा कि समिति जल्दी ही शादियों में फिजूलखर्ची जैसे डीजे,आतिशबाजी और दहेज प्रथा को रोकने को लेकर कड़े फैसले लिए जाएंगें। उन्होनें कहा कि समिति समाज को जगारूक करने के साथ साथ समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी। किशन ठाकुर ने कहा कि वे समाज की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते है कि राजस्थान की तर्ज पर यहां भी पदमावती फिल्म को रीलिज ना किया जाए। उन्होनें स्थानीय मंत्रियों और विधायकों से भी आग्रह किया कि वे राजपूतों की भावनाओं को समझते हुए इसे रीलीज ना होने दे नहीं तो भविष्य में उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। इस मौके पर ठा0.आनन्द सिंह तोमर,डा.रमेश रावत,ठाकुर कंचन सिंह पूर्व सरपंच,ठा0.सूरजपाल सिंह भूरा,ठाकुर केशव सिंह नेताजी,ठाकुर अमर सिंह सिसोदिया,ठाकुर लेखराम चौहान,कृष्णपाल पहलवान,कुवंर राहुल शाहजहाँपुर व कुवंर विकास ठाकुर प्रदेश युवा अध्यक्ष महाराणा प्रताप राजपूत सेवा समिति मौजूद थे।