February 22, 2025

MCF तथा रेड क्रॉस की Polythene मुक्त फ़रीदाबाद मुहिम में महावीर इंटरनेशनल भी जुड़ा साथ

0
6
Spread the love

Faridabad News : फ़रीदाबाद रेड क्रॉस में नव नियुक्त सचिव श्री श्याम सुंदर जी का स्वागत महावीर हॉस्पिटल में महावीर इंटर्नैशनल के सचीव श्री अजीत सिंह पटवा, निदेशक उमेश अरोरा, जतिन्न महंदिरत्ता द्वारा किया गया। महावीर हॉस्पिटल के विभिन्न सेवाकार्योंको समझते हुए श्री श्याम सुन्दर जी ने महावीर इंटर्नैशनल के विभिन्न सेवाओं की सराहना की तथा polythene मुक्त फ़रीदाबाद में भी कार्यकरने का निमंत्रण दिया। आज के समाज में पोलीथेने के क्या क्या नुक़सान है तथा इसससे कितना प्रदूषण तथा ग्राउंडवॉटर को कितना नुक़सान hota है विस्तार से समझाया। श्री अजीत सिंह पटवा ने श्याम सुंदर जी के सुझाव तथा इस कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग का आश्वासन देते हुए अपनी तरफ़ से शुरुआत कर 1000 कपड़े के बेगों को फ़रीदाबाद में मुफ़्त देने का संकल्प लिया।

महावीर इंटर्नैशनल polythene मुक्त फ़रीदाबाद की मुहीम के लिए श्री संजीव ग्रोवर जी को नियुक्त किया गया। है जो की प्रशासन तथा अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से फ़रीदाबाद में इस मुहीम को आगे बड़ाने का भरसक प्रयास करेंगे

श्री श्याम सुंदर जी ने महावीर इंटर्नैशनल के द्वारा किए जा रहेरक्तदान तथा रोको थलस्सेमिया अभियान को भी सराहा तथा अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए www.newsstudio18.com के फेसबुक पेज Email :-newsstudio18@gmail.com को लाइक करें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *