Faridabad News : महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद द्वारा प्रवासी अनाथ लड़कियों के लिए निशुल्क नेत्र एवं दन्त शिविर आर्य कन्या सेवा सदन सेक्टर-15 में लगाया गया। इस शिविर में 80 जनों की जांच कर जरूरत के मुताबिक उन्हें दवाईयां भी दी गई। इस मौके पर महावाीर इंटरनेशनल के सचिव अजीत सिंह पटवा ने कहा कि जिन बच्चों को विशेष दवाई की या चश्मों की जरूरत है उन्हें यह सब अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ0.पूनम कटारिया ने बड़ी लड़कियों को कुछ जरूरी बातों के बारे में समझाया तथा शरीर से संबधित छोटी से छोटी बिमारी को भी हल्के में ना लेने की सलाह दी। डॉ. पंकज कटारिया द्वारा नेत्र जांच की गई तथा उन्होनें आंखों के प्रति सावधानी बरतने के उपाय बताए। डॉ. स्वाति भाटिया व डॉ.मोनिका द्वारा दन्त जांच के दौरान बताया के अपने मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिये मुख की सफाई अच्छी तरह करें और अपने दांतों को रोज दो बार ब्रश करें। नियमित रूप से अपने डेंटिस्ट के पास जाएं। यदि आपके मसूड़े लाल होकर फूल गए हों या उनसे खून निकलता हो तो ऐसा संक्रमण के कारण हो सकता है। डाक्टर्स टीम के आर्य कन्या सेवा सदन पहुंचने पर सदन के सचिव प्रेम कुमार मित्तल एवं विरेन्द्र चक्रवती द्वारा पुष्प गुच्छा भेंट कर स्वागत किया गया। शिविर की व्यवस्था एमआई के प्रंबधक जतिन मेंहन्दीरत्ता द्वारा आर्य कन्या सेवा सदन की व्यवस्थापक अनामिका के सहयोग से की गई। शिविर में नन्द कुमार अरोड़ा सीए,एस.श्रीमति प्रेमलता पटवा,एन त्यागी अधिवक्ता व हरिदत्त शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।