February 21, 2025

माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, फरीदाबाद ने ” सुपोषित माँ” अभियान कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाते हुए आठवीं बार ‘सुपोषित आहार ‘ की किट वितरित की।

0
548632455
Spread the love

Faridabad : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट, फरीदाबाद ने सेक्टर-30, FRU-1 (फर्स्ट रेफरल यूनिट-1), में ” सुपोषित माँ” अभियान कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाते हुए आठवीं बार ‘सुपोषित आहार ‘ की किट वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ महेश वंदना से की गई।  इसके पश्चात मुख्य अतिथि “मती नेहा शर्मा एवं अतुल शर्मा ( पीतांबरा ग्रेनाइटस प्राइवेट लिमिटेड) का स्वागत श्रवण मिमाणी , देवेश चांडक ,पुष्पा झंवर एवं रेखा राठी  द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि विमल खंडेलवाल जिला संयोजक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा से उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम का संचालन कमल आगीवाल एवं महिला मंडल की अध्यक्षा पुष्पा झंवर ने किया ।

सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल अगीवाल ने बताया कि इसमें 170 गर्भवती महिलाओं और 33  टीबी मरीजों को सुपोषित आहार की किट प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में 170 गर्भवती महिलाएं और 33 टीबी मरीजों के अलावा उनके साथ आये उनके परिजनों ने भी सुपोषित आहार ग्रहण किया । लगभग 325 लोगों द्वारा सुपोषित आहार  ग्रहण किया गया । हमेशा की तरह सुपोषित आहार की व्यवस्था देवेश चांडक द्वारा की गई। आज का सुपोषित आहार दिलीप जाजू के परिवार के सहयोग से था।यह योजना मेसर्स किर्लोस्कर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, पीतांबरा ग्रेनाइटस प्राइवेट लिमिटेड, ए बी एम इंटरनेशनल लिमिटेड, बागला ग्रुप ऑफ कम्पनीज, के सीएसआर फंड से प्राप्त धन राशि से क्रियान्वित है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेहा शर्मा एवं अतुल शर्मा ने बताया कि महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान करके पुनीत कार्य किया गया है। महेश्वरी सेवा ट्रस्ट की पूरी टीम को एवं महिला मंडल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।

महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा झावर ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में सुपोषित आहार की किट तैयार करने से लेकर बांटने तक के सफर में काफी संख्या में समाज सेवकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

इस कार्यक्रम में महेश्वरी सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष कमल अगीवाल,सचिव श्रवण मिमाणी, सह सचिव रामनिवास भूतड़ा,उमाशंकर चितलांग्या, रेखा राठी, संगीता आगीवाल , सुनीता परवाल ,नम्रता झंवर,पूनम झंवर,सुमन सोढाणी , ऋचा मिमाणी, निर्मला माहेश्वरी, कंचन महेश्वरी, कामना झंवर, शोभा झंवर , सुमन सुढानी, सोनम दुजारी एवं शिखा मंत्री,  माहेश्वरी युवा मंडल की टीम से सचिव विकास झंवर, सुनील कोठारी , हितेश पेड़ीवाल, हितेश बिहानी, ललित परवाल (रेवाड़ी ), टी.पी. माहेश्वरी एवं धीरज चितलांग्या, विमल खंडेलवाल एवं वेद प्रकाश खंडेलवाल का  योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के प्रबुद्ध लोगों का विशेष सहयोग रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *