Faridabad News : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट की टीम ने आगामी 26 मार्च को माहेश्वरी सेवा सदन 160 सेक्टर-7ए (निकट गुरूद्वारा) में लगने वाले जांच-माप परीक्षण शिविर के लिए आज अलीपुर, अरूआ, अटाली, अटेरना, चंदावली, चांदपुर, छायंसा, दयालपुर, मिर्जापुर, मोहना, मुजेड़ी, नवादा, रायपुर कलां, सागरपुर, शांहपुर, शांहपुर खुर्द और सुनपेड़ का दौरा कर इस परीक्षण शिविर के लिए वरिष्ठ नागरिकों को आंमत्रित किया। इस टीम में मुख्य रूप से श्रवण मिमानी, नन्द लाल चंडोक, मोहनलाल शर्मा, सुशील नेवर, मंगीलाल मुदंड़ा, रमेश जाजू, सुशील सोमानी, राकेश सोनी, संजय सोमानी, पवन, महावीर भानी, विनोद भानी और प्रमोद भूतरा शामिल थे। टीम ने गांव वालों को बताया कि यह परीक्षण शिविर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, एलिम्को समाज कल्याण विभाग एवं रेडक्रास सोसाइटी फरीदाबाद तथा माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद के संयुक्त प्रयास से आगामी 26 मार्च को प्रात: 10 से सांय 4 बजे तक लगाया जाएगा। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है जो 60 वर्ष पूरे कर चुके है तथा बीपीएल की श्रेण में आते है। टीम ने बताया कि शिविर में चलने की छडिय़ां, कोटनी की बैसाखी, वाकॅर, कान की सुनने की मशीन, व्हील चेयर, कृत्रिम दांत/जबड़ा, चश्मा, तिपाई/चोपाई पोड़ आदि के लिए पंजीकरण किया जाएग इसलिए जो भी वरिष्ठ नागरिक इसका इच्छुक हो वो शिविर स्थल पर समय पर पहुंचकर अपना पंजीकरण कराएं। उन्होने बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपने साथ निम्र दस्तावेज लेकर उपस्थित हों। आधार कार्ड जिसमें 60 वर्ष आयु दर्ज हो,वोटर कार्ड,पैन कार्ड,बैंक की पास बुक या राशन कार्ड की फोटोकॉपी। बीपीएल कार्ड यदि उपलब्ध है।