फरीदाबाद : 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर -19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच माही क्रिकेट क्लब और दा क्रिकेट गुरुकुल के बीच खेला गया । यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी स्थित मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 45 – 45 ओवर का था और यह मैच माही क्रिकेट क्लब ने दा क्रिकेट गुरुकुल को 94 से हराया । इस मैच के मुख्य अथिति नितिन ऐड प्रिंटिंग केडायरेक्टर नितिन शर्मा और बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना माही क्रिकेट क्लब की टीम के खिलाड़यों को विजेता ट्रॉफी प्रदान की और नितिन शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी I दा क्रिकेट गुरुकुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया । माही क्रिकेट क्लब की और बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 45 ओवर में 9 विकेट पर 209 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए हिमांशु भारद्वाज ने 64 रन , हर्ष ने 39 रन , राघव कपूर ने 27 रन , अमान अल्वी ने 23 रन , मृगांक पाठक ने 18 रन बनाए | दा क्रिकेट गुरुकुल की और से गेंदबाजी करते हुए सलमान खान ने 4 विकेट , विनय बिस्ला , आकाशदीप भाकर व् संदीप और टीटू ने 1 – 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दा क्रिकेट गुरुकुल ने 33.1 ओवर में 10 विकेट में 115 रन बनाकर हार का समाना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए मुदस्सर अली ने 35 रन , उदय कुंडू ने 26 रन , हितेश सौरोत ने 14 रन बनाए । माही क्रिकेट क्लब टीम की और से गेंदबाज़ी करते हुए तरुण राजपूत और कुणाल सिंह ने 4 – 4 विकेट ली , अमान अल्वी और सोनू ने 1 – 1 विकेट ली । इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तरुण राजपूत को दिया गया ( माही क्रिकेट क्लब से)
सर्वेष्ट टूर्नामेंट मैच का पुरस्कार प्रियांश आर्य ( एल बी शास्त्री क्लब दिल्ली )सर्वेष्ट बल्लेबाज का पुरस्कार प्रियांश आर्य ( एल बी शास्त्री क्लब दिल्ली ) सर्वेष्ट फील्डर का पुरस्कार हिमांशु भारद्वाज ( माही क्रिकेट क्लब ), सर्वेष्ट गेंदबाज का पुरस्कार उदय कुंडू ( दा क्रिकेट गुरुकुल )