February 21, 2025

सडक़ों पर करें जरूरी इंतजाम ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके : उपायुक्त यशपाल

0
1063
Spread the love

Faridabad News, 10 Feb 2020 : उपायुक्त यशपाल कहा कि सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडक़ें), नगर निगम फरीदाबाद तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्रों व सडक़ों पर जरूरी इंतजाम करने होंगे ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।

उपायुक्त सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि जिला की सीमा से गुजर रहे राष्टï्रीय राजमार्ग व अन्य सडक़ों के दोनो ओर फुटपाथ बनाए जाएं। सडक़ किनारे ड्रैनेज व्यवस्था मजबूत की जाए। स्ट्रीट लाइट लगाई जाएं तथा जो लाइट खराब हो गई हैं उन्हें तुरंत ठीक करवाया जाए। सभी मुख्य सडक़ों पर अन्य सर्विस रोड के लिए उचित स्थान पर मार्किंग की जाए तथा जरूरत अनुसार साइन बोर्ड लगाए जाएं। इसी प्रकार जहां जरूरी हो वहां पार्किंग की भी उचित व्यवस्था हो। उपायुक्त ने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव आर.के. सिंह ने भी सडक़ सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडक़ों के सुधारीकरण पर पूरा ध्यान दिया जाए तथा प्रयास किया जाए कि शहर के किसी एक रोड को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाए, जिसपर सभी प्रकार की जरूरी सुविधाए उपलब्ध हों।

इस अवसर पर एसडीएम बल्लबगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, नगराधीश बलिना व सडक़ सुरक्षा सहायक कनिष्क भी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *