Faridabad News, 20 April 2019 : फरीदाबाद के दीनानाथ पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया…श्री गोयल ने कहा कि आज आपके बीच आ कर बचपन के दिन याद आ गए…उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य की तैयारी अभी से करने पर ज़ोर दिया…श्री गोयल ने छात्र जीवन को सभी के लिए स्वर्णिम युग कहा, लेकिन इसी के साथ अभी से जीवन में लक्ष्य तय करने की सलाह भी दी…कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने इस अवसर पर स्कूलों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक बताया…उन्होंने महापुरुषों की जिंदगी और उनके संघर्ष से सीख लेने की नसीहत दी…स्कूल के एनुअल-डे पर आमंत्रित करने पर श्री गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया…कैबिनेट मंत्री श्री गोयल ने समाज में जारी प्रतिस्पर्धा के लिए हमेशा तैयार रहने के साथ अपने जीवन का लक्ष्य तय करने को कहा।
श्री गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए “मिसाइल मैन” डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। श्री गोयल ने कई मुहावरों के साथ उनका अर्थ भी समझाया…।