February 19, 2025

धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य को मिलती है मन की शांति : राजेश भाटिया

0
477855519556845233 copy
Spread the love

फरीदाबाद। मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर 3डी-42 एनआईटी फरीदाबाद का 47वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह जहां हवन यज्ञ का आयोजन किया गया वहीं बाद में बाला जी व खाटू श्याम जी की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें मनीष लाडला बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया ने कहा कि मंदिर के स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। उन्होंने कहा यह भवन 3 नंबर निवासी शिल्पी अरोड़ा पत्नी नवीन अरोड़ा ने अपने दादा स्वर्गीय श्री मिलापचंद जी की स्मृति में मंदिर संस्थान को भेंट में दिया था। आता है इस मंदिर का नाम मिलाप चंद की स्मृति में मिलाप स्मृति भवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर रखा गया है तथा गत वर्ष खाटू श्याम जी की स्थापना 3 नंबर निवासी पवन माटोलिया व उनके परिवार द्वारा करवाई गई है। आगे उन्होंने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य को आत्मिक शांति मिलती है, इसलिए हमें अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में से परमात्मा की अराधना के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए क्योंकि धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लेने से मनुष्य के अंदर अच्छे विचार आते है और उसे अच्छे कार्याे को करने की प्रेरणा मिलती है। अंत में मंदिर के प्रधान ने सभी श्रद्धालुओं को आगामी 14 जून व 15 जून को फरीदाबाद मार्केट नंबर 1 में स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल के वार्षिक उत्सव में आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस वार्षिकोत्सव पर मंदिर के चेयरमैन बंसीलाल कुकरेजा, किशन खन्ना, दर्शन भाटिया, जितेंद्र कुमार, राजकुमार माटोलिया, मधु सूदन माटोलिया, कमल माटोलिया, रोहित माटोलिया, मेघा माटोलिया, पीएल खंडेलवाल, विमल खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, सोनू पंडित जी, मनीष भाटिया, मनीष, ललित शर्मा, राकेश चुग, राजीव चावला, अनुज वाधवा, सुनील वाधवा, सुनीता बहनजी, , उप्पल जी, जीतेन्द्र जी, सुनीता जी, प्रेम बब्बर, अजय शर्मा, गगन अरोड़ा, रिंकल भाटिया, रविंद्र गुलाटी, आशीष अरोड़ा, गौरव गुलाटी, अरविंद शर्मा, अमर बजाज, राजा भाटिया, अनिल चावला, अमित नरूला, हरेंद्र भाटिया (राजू), भरत कपूर, हरीश भाटिया, कमल कपूर, कपिल वासुदेव, हरीश कुमार, राजीव पवार, भव्य मलिक, सचिन भाटिया, सोनू कोहली, चुन्नीलाल खत्री, प्रीतम भाटिया, निखिल ढींगरा, मानव रहेजा, पर्व अरोडा, साहिल भाटिया, करण आहूजा, कार्तिक कपूर, ध्रुव चिटकारा, मानव ठाकुर, साहिल भाटिया, अनमोल गुलाटी, मनीश कपूर, सुजल मनोचा, मुकुल कपूर, आशीष भाटिया, चिराग वधवा, कृष्णा कुमार, दीपांशु भाटिया, ध्रुव आचार्य, मयंक डंग, ध्रुव शर्मा, रविंद्र गुलाटी, संदीप भाटिया, अनुज नागपाल, जतिन मलिक, मुकुल कपूर, कुणाल बब्बर व अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *