Faridabad News, 17 Nov 2019 : माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क दिव्यांग कल्याण जांच एवं वितरण शिविर के तीसरे दिन रविवार को मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा मौजूद रहे, जिनका संस्था के महिला-पुरुष पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
मुख्यातिथि पं. शर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते सभी से दिव्यांग जनों व अन्य जरूरतमंदों की मदद के लिए इसी तरह आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के बल पर ही बेहतर समाज स्थापित किया जा सकता है। मानव वही है जो एक-दूसरे की मदद को आगे आए। उन्होंने आयोजक संस्थाओं के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मीडिया प्रभारी श्याम कांकानी ने बताया कि रविवार को 232 दिव्यांगों ने उपकरणों के लिए अपना पंजीकरण कराया। इस तरह अब तक कुल 702 पंजीकरण किए जा चुके हैं जिन्हें केलिपर्स, ट्राइसिकल, व्हील चेयर व बैशाखी सहायक उपकरण वितरित किए गए। शिविर में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अलावा जिला रेडक्रास सोसायटी, जिला समाज कल्याण विभाग व लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप, भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर भी अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।
इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी, सचिव सैलेश मुंदड़ा, माहेश्वरी मंडल के उपाध्यक्ष परशुराम साबू, सचिव नवल मुंधड़ा,, युवा संगठन के अध्यक्ष तरुण मिमाणी, कार्यक्रम संयोजक गिरधर बिनानी, जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकास कुमार, सहायक पुरुषोत्तम सैनी, बीके अस्पताल से डा. जयपाल, एलएंडटी ग्रुप से जयकुमार तिवारी, प्रशांत सिन्हा, नरेंद्र कुमार कंकाणी, आनंनद शंकर, गिरीश राठी, शिवकुमार राठी, विपिन मल, पवन सोमानी, पवन खटोड़, गोपी सोमानी, बृजमोहन झंवर, रमेश झंवर, मांगी बिहानी, रवि केला, गुलाब बिहानी, शिव पेड़ीवाल, पंकज जखेटिया, उमेश झंवर, विनोद बिनानी, घनश्याम बिनानी, राकेश सोनी, महिला मंडल से रेखा राठी, सरिता गट्टानी, आशु झंवर, नीतू भूतड़ा, सुलोचना मालपानी व शकुंतला बागड़ी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।