Faridabad News, 20 Sep 2018 : मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज की डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निधि डिडवानिया को वुमेन ऑफ फ्यूचर अवॉर्ड-2018 से नवाजा गया। उन्हें शिक्षा, खेती और समाज में बेहतरीन योगदान के लिए इस आवॉर्ड से नवाजा गया। इस कार्यक्रम दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बॉलीवुड एक्ट्रेस तबु, आमना शरीफ समेत कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं। डॉ. निधि डिडवानिया ट्राइको एग्रोनिका प्राइवेट लिमिटिड की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, यह IOCL का एक स्टार्ट-अप है जो मानव रचना के बायोटेक डिपार्टमेंट में मौजूद है, जिसे सरकार द्वारा फंड किया गया है। आपको बता दें, यह अवॉर्ड देशभर की 52 महिलाओं को उनके बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।