दशहरा पर्व पर बाँटे गए ‘मानव सेवा सम्मान पत्र” : अम्बिका शर्मा

0
1124
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Oct 2020 : दशहरा पर्व के उपलक्ष में अम्बिका शर्मा जी व एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट जी ने दिनांक 24-10-2020 को केसरिया भारत, राष्ट्रीय महिला जागृति मंच ओर देव मानव सेवा ट्रस्ट की तरफ से फरीदाबाद में मानव सेवा कार्य करने के लिए प्रशांत जांगिड़, दीपक शर्मा, सौरभ सौरोत, नीलम चौधरी, उषा रानी व शीतल शर्मा को हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशंसा पत्र वितरित किये। प्रशांत जांगिड़ हमेशा से ही सेवा कार्यो में लगे रहते हैं और स्लम एरिया में जरूरतमंदों की मदद करते रहते हैं, नीलम चौधरी जी महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करती आ रही हैं, उषा रानी व शीतल अरोड़ा ने कोरोना काल मे बहुत से जरूरतमंद लोगों की मदद की है। इन सबकी सेवा को देखते हुए अम्बिका शर्मा ने इनकी प्रशंशा करते हुए सम्मान पत्र देकर भविष्य में ओर अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अम्बिका शर्मा ने कहा है कि अब तक उनके संगठन की तरफ से 10 सम्मान समारोह किये जा चुके हैं जिनमें देहभर से देशहित में कार्य करने वालो को उनका हौसला बढ़ाने, शाबाशी देने व भविष्य में ओर दिल लगाकर कार्य करने के लिए , अवार्ड व सम्मान दिए जा चुके हैं। अम्बिका शर्मा जी पूरे देश भर में अब तक लगभग 1000 समाज सेवकों को सम्मानित कर चुकी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here