मानव सेवा समिति ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

0
1361
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 jan 2019 : समाजसेवा में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाने वाली मानव सेवा समिति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव भवन सैक्टर 11 में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह जानकारी देते हुए समिति के महासचिव श्री सुरेन्द्र जग्गा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ग्रेस, भारत विकस परिषद संस्कार के सहयोग से किया गया था। श्री जग्गा ने बताया कि इस शिविर में लगभग 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदान शिविर के पश्चात सभी उपस्थितजनों ने ध्वजारोहण का गणतंत्र दिवस समारोह की शुरूआत की।  इस अवसर पर प्रधान पवन गुप्ता, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा ने संयुक्त रूप से कहा कि गणतंत्र दिवस हम भारतवासियों के लिए एक पर्व है और इस पर्व को पाने के लिए हमारे वीर सपूतों, राजनेताओं ने बहुत सी कुर्बानियां दी है। इसीलिए इस दिन को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए और इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा करे कि हम और आप सभी एक मिसाल बन सके।  इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, मुख्य संयोजक कैलाश शर्मा, महासचिव सुरेन्द्र जग्गा,अमर बंसल छाडय़िा,अमर खान, केदार नाथ अग्रवाल, ऊषा किरण शर्मा, रमा सरना,राज राठी, सुनीता बंसल, सीमा मंगला,नीरज जग्गा, रोटरी क्लब ग्रेस के अध्यक्ष सतीश गुप्ता, गौतम चौधरी, मनोज अग्रवाल,रवि गर्ग, संदीप मित्तल, अनुभव महेश्वरी एवं भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष अनिल गर्ग, प्रदीप टिबड़ेवाल,अजय मल्होत्रा, सुनीता रानी एवं शालू शर्मा ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर भाग लिया व रक्तदान भी किया।सुरेन्द्र जग्गामहासचिवमानव सेवा समिति फरीदाबादमो. 991०8०542

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here