फरीदाबाद 19 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी जिला फरीदाबाद की सभी 6 विधानसभाओं के सभी 20 मंडलों की कार्य समिति की बैठक आज सम्पन्न हुई । मंडल कार्यकारिणी की बैठकें मंडल अध्यक्षों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिला भाजपा द्वारा जिले के सभी वरिष्ठ नेताओं को मंडल प्रभारी व मंडल पालक नियुक्त किये गए हैं । मंडल पालक व मंडल प्रभारी के रूप में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, नरेन्द्र गुप्ता व राजेश नागर, मुख्यमंत्री के राजनितिक सचिव अजय गौड़, विपुल गोयल, टेकचंद शर्मा, राजीव जेटली,मूलचंद मित्तल, आर.एन सिंह आदि वरिष्ठ नेतगण मंडल कार्यकारिणी बैठकों में उपस्थित रहे । राष्ट्रीय, प्रदेश, जिले और मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मंडलों में हुई कार्यकारिणी की बैठकों में सम्मिलित हुए । बैठकों के दौरान मंडलों में हुए अभी तक के कार्यों की समीक्षा की गई व आगामी कार्यक्रमों के बारे में और संगठन विस्तार व संगठन की कार्य पद्धति आदि संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई । 23 व 24 दिसम्बर को जिला पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा, 25 दिसम्बर देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा और 23 जनवरी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य पर हर मंडल में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । मंडल कार्यकारिणी बैठकों में मंडल अध्यक्षों द्वारा अध्यक्षीय भाषण दिया गया । बैठकों में दिव्य काशी भव्य काशी के दिव्यधाम कॉरिडोर का पुनर्निर्माण कर देश के लोगों को समर्पित करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रस्ताव और परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से अंत्योदय को साकार करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए मंडल कार्यकारिणी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव रखे गए, जिनका पूरी कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदन किया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बल्लभगढ़ मंडल और नंगला मंडल की कार्यकारिणी बैठकों में भाग लिया । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के 307 मंडलों में एक ही दिन में मंडल कार्यकारिणी की बैठकों का आयोजन किया गया । ऐसा पहली बार हुआ है कि पूरे प्रदेश में सभी 307 मंडलों की कार्यकारिणी की बैठकें एक ही दिन में सम्पन्न हुई । बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर के सभी भाजपा कार्यकर्त्ता इन बैठकों में उपस्थित हुए, चाहे वो केंद्रीय मंत्री हों या प्रदेश का मंत्री । कार्यकारिणी की बैठकों के लिए कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया । एक ही दिन मंडल कार्यकारिणी की बैठकों के सफल आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा में मंडल अध्यक्षों और मंडल के कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी ।