मण्डल प्रवासी कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित

0
951
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 July 2019 : तिगांव विधानसभा क्षेत्र की विजय वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के सराय और सेहतपुर का मण्डल प्रवासी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर पूर्व सांंसद एवं ओबीसी आयोग की राष्ट्रीय सदस्य सुधा यादव ने शक्ति प्रमुखों,बूथ प्रमुखों,पन्ना प्रमुखों, मंडल और जिले तथा प्रदेश के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी,चेयरमेन विनोद चौधरी,सेहतपुर मंडल अध्यक्ष विजयपाल सिंह,सराय मंडल अध्यक्ष विजय यादव,पार्षद अजय बैंसला,पार्षद जितेन्द्र यादव,पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल,ग्रीवेन्स कमेटी सदस्य उमेश शर्मा,अनिल नागर,मदन पुजारा उपस्थित थे। इस मौके पर सुधा यादव ने कहा कि सबसे पहले में आपकों बधाई देती हुं जो अपने लोकप्रिय नेता चौ.कृष्णपाल गुर्जर को एतिहासिक जीत दिलाई। उन्होनें कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कर्मठ और निष्ठावान है जो पार्टी के लिए ना दिन देखता है और ना रात। उन्होनें कहा कि भाजपा को विश्व की नंबर-1 पार्टी बनाने में इन्हीं कार्यकताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सुधा यादव ने कहा कि संगठन पर्व हरियाणा ही नहीं अपितू पूरे देश में चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उदेश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना है। उन्होनें कहा कि अब भाजपा की कार्यकारिण भंग हो चुकी है और अब पदाधिकारी बनने के लिए अपने नीचे 25 लोगों को सदस्य बनाना जरूरी होगा। उन्होनें कहा कि भाजपा द्वारा लोगों के हित में लिए जा रहे अच्छे फैसलों के ही कारण आज बड़ी संख्या में लोग इससे जुडऩे को आतुर है। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लोकसभा के लिए तय किए गए सीटों के आंकड़ो को सभी ने मिलकर पार किया उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी 75 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होनें कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासित तो है ही साथ ही साथ जो भी ठान लेता है उसे पूरा करता है। देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि तिगांव की जनता बधाई की पात्र है जिसने अपने प्रिय नेता चौ.कृष्णपाल गुर्जर को हमेशा अपने सिर आंखों पर बिठाया है और वोट देने के मामले में सभी रिकार्ड तोड़े है। मंच का संचालन अनिल नागर सदस्य ग्रीवेन्स कमेटी द्वारा बखूबी किया गया। इस अवसर पर धरम राव,मुकेश शर्मा,अमित मिश्रा, वार्ड-24 रवि भड़ाना,ओमदत्त शर्मा,विनोद अवाना,राज राणा,रेखा दीक्षित,वार्ड-25 रवि भड़ाना मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here