जिले के संबंधित विभागों के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र को बनवाया जाना अनिवार्य : उपायुक्त यशपाल

0
720
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Feb 2021 : उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में जिले के संबंधित विभागों के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार पहचान पत्र को बनवाया जाना अनिवार्य है। उक्त निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने आज यहां इस संबंध में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए विशेष तौर पर कार्य योजना बनाकर कार्य कर रही है। ऐसे में जिला स्तर पर हम सबका विभागीय दायित्व बनता है। हमें चाहिए कि विभाग से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों की संबंधित जानकारी परिवार पहचान पत्र हेतु सरकार की हिदायतों अनुसार प्राप्त कर सम्बंधित व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उन विभागों को सख्त आदेश दिए हैं। जिन्होंने अभी तक अपने स्टाफ के परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाये हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने स्टाफ का परिवार पहचान पत्र बनवाने हेतु उनका आधार नंबर, पैन कार्ड डेट, ऑफ बर्थ प्रूफ, मतदाता पहचान पत्र, अकाउंट डिटेल्स इनफार्मेशन सहित इस प्रकार की इंफॉर्मेशन के साथ संबंधित सूचना परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर डलवाना सुनिश्चित करें। यदि कोई अधिकारी इस संबंध मे जानबूझकर कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ संबंधित प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीएमजीजीए रूपाला सक्सेना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here