Faridabad News : आज पुलिस कमिश्नर से एक पीडि़त परिवार ने अपने बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों को गिरफ़्तार करने की मांग की है। परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि 26 मार्च को उनके पुत्र मनीष अरोड़ा ने अपने ही मकान में अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिसके तहत थाना कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन आठ दिन बीत जानेे के बाद भी मामला ज्यों का त्यों बना हुआ है। इस सन्दर्भ में हताश परिवार मृतक मनीष अरोड़ा का भाई निशांत अरोड़ा, मां सीमा अरोड़ा व उनके साथ दर्जनों परिवार के प्रमुख लोग आज पुलिस कमिश्नर से मिले। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को बताया कि थाना कोतवाली ने उन के मामले में लापरवाही बर्ती है। जिन लोगों के नाम परिवार वालों ने शंका के तौर पर पुलिस को बताए थे उन लोगों से ना तो कोई पूछताछ की गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई है वह लोग सरेआम खुले में घूम रहे हैं। उन्होंने कमिश्रर से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दें । पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो से परिजनों ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन की भी जांच कराने की मांग की । पुलिस कमिश्रर ने मामले को सहजता से सुनते हुए इसकी कार्रवाई को क्राइम ब्रांच को सौंपने के आदेश दिए ।