मनोहर लाल के ईमानदार नेतृत्व में एक बार फिर बनेगी हरियाणा में भाजपा की सरकार : सोहनपाल सिंह

0
1150
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 June 2019 : भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि मनोहर लाल के ईमानदार नेतृत्व में प्रभावित होकर हरियाणा में भाजपा की सरकार पुन: बनेगी और सबका साथ ओर सबका विकास की परिपाटी पर चलते हुए अधिक से अधिक सुविधाएं जनता को मुहैया करायी जायेगी। सोहनपाल सिंह ने यह उदगार गांव खंदावली में आयोजित विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने इस मौके पर शाकिर खान को सीकरी मण्डल का अल्पसख्ंयक मोर्चे का अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्होंने कहा कि देश में श्री मोदी, प्रदेश में मनोहर लाल फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गूर्जर की जोड़ी ने देश व प्रदेश को उस मुकाम पर पहुंचा दिया है जहां देश का एक एक निवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जनता इस बात को बखूबी समझ चुकी है कि भाजपा ही वह सरकार है जो जनता के सुख दुख की साथी है और भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों की पहली दुश्मन है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो के नेतृत्व में देश में भारतीय जनता पार्टी ने जो आयाम स्थापित किये है उसी का प्रतिफल है कि भाजपा एक बार फिर सत्ता पर काबिज हुई और देश की बागडौर उज्जवल,ओजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फिर से सौंपी गयी।

उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी विधानसभा चुनावो में भी यही जोश और खरोश जारी रखना है ताकि देश व प्रदेश में एक समान सरकार एक समान कार्य करवाकर आपको अधिक से अधिक सुख सुविधाएं मुहैया करायी जा सकेगी। इस अवसर पर जिला पार्षद अवतार सांरग, योगेश तेवतिया, पवन बडगूर्जर, कृष्णपाल धनखडजुमन खान, गुलदीप मैम्बर, मुबिाकर मैम्बर, जावेद अली सहित सैकडो की तादात में उपस्थित ग्रामीणों ने सोहनपाल सिंह को विश्वास दिलाया कि हमारा यह जोश विधानसभा चुनावो में भी जारी रखते हुए विधानसभा भी फतह करवायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here