हरियाणा जलाने वालों को प्रति पेशी मनोहर सराकर ने दिया साढे आठ लाख रूपया : राजकुमार सैनी

0
845
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 July 2019 : हरियाणा की भाजपा सरकार ने लोगों की खून पसीने की कमाई को हरियााणा जलाने वालों को प्रति पेशी देकर हरियाणा के साथ विश्वासघात किया है। यह बात लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों एवं पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने अपने दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन नीलम बाटा रोड़ स्थित होटल राजमंदिर में पत्रकारों के समक्ष कही। इस मौके पर एलएसपी जिलाध्यक्ष पहलवान खेमचन्द सैनी, हरियाणा महिला जिलाध्यक्ष (युवा) राजबाला सैनी, तिगांव हल्काध्यक्ष दयानन्द नागर, राजनीतिक सलाहकार जेके गर्ग मुख्य रूप से मौजूद थे। पत्रकारों को संंबोधित करते राजकुमार सैनी ने कहा कि हरियाणा जलाने वालों को भाजपा की मनोहर सरकार ने प्रति पेशी साढ़े आठ लाख दिए जोकि दो करोड़ 66 लाख रूपयो बनते है। उन्होनें कहा कि यह सारी राशि एक ऐसे विभाग के माध्यम से दी गई जो बच्चो के वजीफे,वर्दी और कॉपी किताब का इंतजाम करती है। उन्होनें कहा कि यह भाजपा सरकार ने लोगों को ठगा है ना कि हरियाणा का भला किया है। श्री सैनी ने कहा कि दो दिवसीय दौरे में उन्होनें पृथला, बल्लभगढ़, एनआईटी, बडखल, फरीदाबाद, और तिगांव विधानसभा के दो दर्जनो से अधिक गांव जिसमें अलावलपुर, कटेसरा, मोहना, छायंसा, अटाली, गढख़ेड़ा, दयालपुर, चंदावली, ऊचां गांव, सेक्टर-55, सरूरपुर, करनेरा, समयपुर, अजरौंदा, ओल्ड फरीदाबाद, तिगांव का दौरा किया जिसमें उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिला। उन्होनें कहा कि उनकी सरकार यदि बनती है तो एक परिवार एक रोजगार देगी,बेरोजगारों को 10 हजार रूपये भत्ता दिया जाएगा जब तक उसे नौकरी नहीं मिलती, विधवार, विकलांग और वृद्वों को पांच हजार रूपये पेंशन दी जाएगी। मनरेगा स्कीम से 3 सौ रूपये सरकार देगी और 3 सौ रूपये जिस किसान का मजूदर काम करेगा मजदूर को कुल 600 रूपये मिलेगें महीने में हो गए 18 हजार रूपये। इससे हरियाणा की 65प्रतिशत आबादी काम के साथ जुड़ जाएगी। श्री सैनी ने कहा कि मेवात में गाड़ी चलाना जाननेे वाले अनपढ़ युवाओं को डाईविगं लाईसेंस जारी किए जाएगें। श्री सैनी ने कहा कि मनोहर लाल खटट्रर बेकवर्ड के नौकरी के रिक्त पदों को जनरल कोटे से भरा जाएगा जोकि सरासर नांइइसाफी है। यह भाजपा को वोट देने वाले बेकवर्ड लोगो को है पहला तोहफा। इस मौके पर पहलवान खेमचन्द सैनी ने कहा कि राजकुमार सैनी ऐसे व्यक्ति है जिन्होनें जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए तीन बार सत्ता छोड़ी जिसमें बंसीलाल सरकार, चौटाला सरकार और वर्तमान की भाजपा सरकार शामिल है। उन्होनं कहा कि जब हरियाणा जल रहा था और देश के लगभग 800 सांसद और हरियाणा के विधायक और मंत्री मुकदर्शन बने हुए था तब एक ही सांसद शेर ए हरियाणा था था जिसनेें खुलकर इसका विरोध किया। इस मौके पर पृथला हल्काध्यक्ष जीतू, सुनील, आरपी गौड, शहरी जिलाध्यक्ष ज्ञासी राम शर्मा, लेखपाल नागर, सुनील सैनी, सुभाष सैनी, गुलाब सैनी, कोकचन्द शर्मा, इमरत सैनी,ध र्मचन्द वकील सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here