प्रवासी विकास परिषद के मनोज चौधरी ने किया सादगी से नामांकन

0
901
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 April 2019 : फरीदाबाद लोकसभा प्रवासी बहुल है लंबे समय से सभी राजनीतिक दलों ने अनदेखी किया है। अपनी दावेदारी, हकदारी को मजबूत करने के लिए मैदान में उतरा हूँ। मेरा स्लोगन हम सब पहरेदार है। पहरेदारी समाज में अच्छाई के लिए, बेहतर शिक्षा के लिए, सुदृढ़ विकास के लिए है। उक्त बातें सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्वच्छ नेता विकास को आगे ले जाने वाला नेता सबको सम्मान देने वाला नेता को जनता चुनेगी।

एनआईटी, बड़खल, फरीदाबाद शहरी, तिगांव, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्रों पर रहने वाले प्रवासी मतदाताओं पर होगी पहली नजर श्री चौधरी ने कहा कि आज तक जो भी विधायक पार्षद सांसद बनते आए हैं उस में प्रवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन आज तक प्रवासी समाज के कल्याण के लिए कोई भी कार्य नहीं किया गया। प्रवासी समाज को जागृत कर उन्हें एक छत के नीचे इकट्ठा करना भी मेरा मकसद है। ताकि उन्हें हर जगह सम्मान मिल सके। इस शहर को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी प्रथम राष्ट्रपति द्वारा बसाया एवं सजाया गया। उसे संवारने का क़ाम अपने खून पसीने से प्रवासी समाज ने किया है। इस कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए मैं मैदान में उतरा हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here