February 22, 2025

फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के महासचिव बने मनोज नरूला

0
103
Spread the love

Faridabad News, 27 Sep 2020 : रविवार को एक बैठक फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रांगण में मुनिराज महाराज एवं अश्वनी त्रिखा की अध्यक्षता में हुई जिसमें दिवगंत आत्मा स्वर्गीय डॉक्टर राधा नरूला को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें प्रधान जोगेंद्र चावला ने सबसे 2 मिनट का मौन व्रत रखवाया ओर सभी सदस्यों को उनके पद चिन्हों पर चलने को कहा श्रद्धांजलि सभा में कंवल खत्री, अजय नाथ, स्वर्गीय डॉ. राधा नरूला के पुत्र मनोज नरूला और पुत्रवधु तनु नरूला, सचिन खत्री, मोहन लाल अरोड़ा, अनिल भाटिया, विश्व बंधु शर्मा, नरेश कथूरिया, विनोद मालिक, अर्जुन दास, गुर दयान, सूंदर लाल चुग, चुनी लाल चावला, गुरबीर सिंह मदान, राम कुमार तिवारी, संदीप भाटिया, दलजीत सिंह, जयपाल शर्मा, बसंत गुलाटी, रानी चोपड़ा, सरला विरमानी, अमर नाथ भाटिया, जी.पी. गांधी, मनोहर लाल वधवा, विशंभर भाटिया, अश्वनी आज़ाद आदि उपस्थित थे।

प्रधान जोगेंद्र चावला ने बताया कि फ़रीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन में कंवल खत्री चेरयमैन और स्वर्गीय डॉ राधा नरूला के पुत्र मनोज नरूला महासचिव, जयपाल शर्मा सचिव और पीर जगन नाथ, मुनिराज महाराज और एडवोकेट अश्वनी त्रिखा को संस्था की तरफ से सरपरस्ती दी गई और इन सभी पदों की घोषणा प्रधान जोगेन्दर चावला ने सभी सदस्यो की सर्वसमति से की।

बैठक की समाप्ति हनुमान चालीसा पाठ के साथ की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *