लिंग्याज में चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम में स्टूडेंट्स के लिए चल रही है कई ऐक्टिविटीज

0
378
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद में स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी) में नए सत्र का आगाज हो चुका है। स्टूडेंट्स को कॉलेज के माहौल में कम्फर्ट फील कराने के लिएइंडक्शन प्रोग्राम रखे गए हैं। जिसके तहत स्टूडेंट्स के लिए कई ऐक्टिविटीज इंट्रोड्यूस की गई हैं।

स्टूडेंट्स को फिजीकल एक्टिविटी में वैदिक विज्ञानके साथ-साथ मेडिटेशन कराया जा रहा है। वहीं यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज के गुण भी सिखाए जा रहै हैं। इंडक्शन प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया है जिससे स्टूडेंट्स में न केवल ह्यूमन वैल्यूज स्ट्रॉन्ग होंगी, बल्कि डांस, ड्रामा, म्यूजिक, फोटोग्राफी और स्पोट्र्स में उनका इंटे्रस्ट भी सामने आ सकेगा।

स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट, लाइफ सिक्ल वर्कशॉप, आईस ब्रेकर, फैशन स्टाइलिंग, विडियो शोर्ट रिल, ब्रेन बोन्नजा क्विज, डिबेट कमप्टिशन, स्टोरी राइटिंग, मैनेजिरियल स्किल्स, ब्लाइंड आर्टिस्ट, स्पोट्स ऐक्टिविटी, परसोना अनमासक्ड, पर्सनैलिटी ग्रूमिंग फोर सक्सैस जैसी कईऐक्टिविटीज रखी गई है।जिससे स्टूडेंट्स के हिडन टैलेंट को तराशा जा सके।लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पिचेश्वर गड्डे ने कहा कि शुरूआती तौर पर स्टूडेंट्स पर स्टडी का प्रैशर नहीं होगा।ये वो समय जिससे उनके अंदर का हिडन टैलेंट सामने आ सके। क्योंकि कॅरियर और लाइफ दोनों फ्रंट्स पर प्रतिभाशाली तथा कम प्रतिभाशाली लोगों को अपने अपने तरीकों से चुनौतियों के साथ संघर्ष करना पड़ता है। इन चुनौतियों के दौरान ही वे अपनी उन क्षमताओं और कौशल से रूबरू हो पाते हैं, जिनके बारे में शायद ही वे पहले कभी जानते हों। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 17 सितम्बर को ओरिएंटेशन प्रोग्राम होगा जिसमें विजेता स्टूडेंट्स को अवॉडस भी दिए जायेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here