मंदिर श्री बांके बिहारी में हरियाली तीज पर खूब नाची श्रद्धालु महिलाएं

0
904
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Aug 2019 : मंदिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में श्री सनातन धर्म सभा द्वारा हरियाली तीज पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर झूले में नन्हें कान्हा जी को विराजमान किया गया और वहां मौजूद सभी भक्तों ने उन्हें झूला झूलाकर माथा टेका। इस मौके पर महिला मण्डल द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तिन पर सभी श्रृद्वालु खूब नाचे तथा तरह तरह की मिठाईयां राधा-कृष्ण जी के सम्मुख रखी गई। इस पावन अवसर पर महंत ललित गिरी गोस्वामी ने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी तथा इस पर्व की महत्व बताते हुए कहा कि तीज का व्रत स्त्रिंया अपने सुहाग व परिवार की खुशहाली के लिए रखती है। उन्होनें कहा कि पुराणों के अनुसार माँ पार्वती जी ने शिव की प्राप्ती के लिए वर्षो कठिन व्रत किया अन्तत: उन्हें वो फल प्राप्त हुआ इसलिए अच्छे वर के लिए अविवाहित लड़कियां तथा सुहागिनें सुहाग के लिए व पारिवारिक शांति के लिए व्रत रखती है। ललित गोस्वामी ने कहा कि मंदिर में आकर हम सभी प्रभु के चरणों में मगन होकर भजन कीर्तिन करते है नाचते है तो तनाव मुक्त हो जाते है यही सच्चे सुख की अनुभूति होती है। उन्होनें कहा कि में ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि देश में शांति व भाईचारा कायम रहे तथा देश दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करे। इस मौके पर सरपरस्त एनएल गौसांई,अशोक अरोड़ा ,राजीव दत्ता ,गिरीश तलवार ,सतीश अरोड़ा ,राजेश गोसाई ,राजेन्द्र गुलाटी ,अमित वोहरा ,राजकुमार कपूर ,प्रेम आहूजा ,सुनील बक्शी ,संजय चावला ,राकेश सिंगला ,क्रांति सहगल,सुमित बेदी रितेश गोसाईं ,हिमांक गोसाईं ,हर्षित गोसाईं ,उत्सव गोसाईं ,पीयूष गोस्वामी सुनील तलवार ,साहिल वैद ,ऋषि दत्ता तथा महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, प्रीति गोसाईं ,चारू गोसाईं ,शोभा दत्ता ,रेखा आहूजा ,रमा अरोड़ा ओर आचार्य संतोष जी ,पंडित रमाकांत ,महंत लक्ष्मी नारायण तथा सभा के प्रधान महंत ललित गिरि गोस्वामी,रमणीक प्रभाकर व पूर्व पार्षद नरेश गोसाई मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here