फरीदाबाद। दिल्ली के विधायक सहीराम पहलवान ने कहा है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर बडखल क्षेत्र के लोगों को बिजली-पानी की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा, उन्हें पर्याप्त पानी और बिजली मिलेगी क्योंकि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य हर व्यक्ति तक बिजली-पानी पहुंचाना है और दिल्ली इसका उदाहरण है, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले इन बुनियादी सुविधाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया। सहीराम पहलवान बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नेहरू कालोनी में आयोजित सभा में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी के बडखल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ राकेश भड़ाना द्वारा किया गया, जबकि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, भीम यादव, आभाष चंदीला आदि भी मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन राकेश भड़ाना, जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, भीम यादव, आभाष चंदीला ओमपाल टोंगर सहित अनेकों आप कार्यकर्ताओं ने विधायक सहीराम रावत का कार्यक्रम में पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक सहीराम रावत ने कहा कि आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर विकास करवाने में विश्वास रखती है, जबकि भाजपा का विकास केवल कागजों तक सीमित रहा है, उन्होंने कहा कि आज लोग भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की नीतयों से दुखी है और इस सरकार को सत्ताविहिन करके आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है, उसके बाद ही यहां दिल्ली मॉडल की तर्ज पर विकास करवाया जाएगा। इस अवसर कार्यक्रम के आयोजन आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना, जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना, भीम यादव, ओमपाल टोंगर व आभाष चंदीला ने संयुक्त रूप से कहा कि फरीदाबाद की जनता कांग्रेस, भाजपा व इनेलो के शासनकाल को देख चुके है और अब उनका इन पार्टियों से पूरी तरह से मोहभंग हो गया है और अब लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे है और हरियाणा में आप की सरकार बनाने का मन बना चुके है। कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी से जुड़े सुधा देवी, चंद्रवीर, अशोक छजलाना, महेश, अरविंद प्रजापति, धनराज शर्मा, राठौर जी, कुलदीप भाटी सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। विधायक सहीराम पहलवान ने पार्टी में शमिल हुए सभी लोगों का आभार जताते हुए उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिए जाने का आश्वासन दिया।