बडखल क्षेत्र के अनेकों युवाओं ने थामा इनेलो का दामन

0
1397
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Feb 2019 : युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना ने कहा है कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो कि कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान देती है। पार्टी में ऐसे अनेक कार्यकर्ता है, जो अपनी मेहनत व पार्टी समर्पण भावना के चलते आज मुख्य पदों पर आसीन होकर पार्टी को मजबूत करने में लगे है। श्री भड़ाना आज लक्कडपुर स्थित अपने कार्यालय में बडखल विधानसभा क्षेत्र के अनेकों युवाओं को इनेलो में शामिल करवाने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए विकास भड़ाना, पवन भड़ाना, अमित बैंसला, आकाश बैंसला, अजीत नागर, चिंटू कुमार, सुनील, नीतिश ठाकुर, मानव, विकास शर्मा, अंकित शर्मा, नवीन, मनीष, अनिल, साहिल, गौरव, रवि गुप्ता, विकास पांडे सहित अनेकों युवाओं ने इनेलो में शामिल होने का ऐलान किया। अजय भड़ाना ने पार्टी का पटका पहनाकर व पार्टी का झंङे देकर युवाओं का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि पार्टी में उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। भड़ाना ने कहा कि आज प्रदेश का युवा वर्ग इनेलो की नीतियों से प्रभावित होकर इनेलो से जुडकऱ पार्टी को मजबूत करने में लगा है वही युवा नेता करण चौटाला व अर्जुन चौटाला भी प्रदेश में युवा संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भी सभी छह विधानसभा क्षेत्र में जन-जागरण अभियान चलाकर पार्टी से अधिक से अधिक युवाओं को जोडकऱ संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 चुनावी साल है और आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता पूरे जी जान से जुट जाए और घर-घर जाकर इनेलो पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का जन-जन में प्रचार प्रसार करें ताकि पूर्ण बहुमत से इनेलो की सरकार सत्तासीन हो सके। इस अवसर पर सतेंद्र भड़ाना, चेतन भड़ाना, सोनेंद्र भड़ाना, उदयवीर सिंह, राहुल भड़ाना, अभिषेक बिधुङी, श्रवण पौद्धार, आशू सहित अनेकों युवा इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here