शहर के कई युवाओं ने थामा जननायक जनता पार्टी का हाथ

0
791
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Feb 2021 : जननायक जनता पार्टी इनसो जिला चेयरमेन रवि शर्मा के नेतृत्व में शहर के कई युवा दिल्ली के असोला पहुंचे और जजपा के वरिष्ठ नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगविजय सिंह चौटाला की उपस्थित में सभी ने ताऊ देवीलाल अमर रहें,चौ.अजय सिंह चौटाला जिन्दाबाद,उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिन्दाबाद, दिगविजय सिंह चौटाला जिन्दाबाद के गगनचुम्बी नारे लगाते हुए जजपा में शामिल होने की घोषणा की। जजपा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से अनीश मलिक, हेमंत पंवार, हेमराज छाबड़ी, अनुज शर्मा, उज्जवल, सागर कौशिक, रोहित दलाल, साहिल अधाना, ललित अधाना, प्रदीप छाबड़ी, अमित छाबड़ी, विवेक साहिल, आकाश गोयल, पवन अधान थे। इस अवसर पर दिगविजय सिंह चौटाला ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत गुलाब का फूल देकर और पार्टी का पटका पहनाकर किया। इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए दिगविजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा आम जन की पार्टी है जिसने हमेशा हरियाणा के लोगों के हितों को सर्वोपरि रखा है। उन्होनें कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जी के सपनों की पार्टी है जजपा, जो कभी अपने आदर्शो से पीछे नहीं हटेगी और ना ही ऊसूलों से समझौता करेगी। उन्होनें कहा कि जजपा अभी कुछ समय पहले ही अस्तित्वि में आई हो लेकिन पूरे हरियाणा के लोगों ने जिस तरह अपना प्यार और आर्शीवाद देकर इसे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है उसके लिए उनका पूरा परिवार हरियाणा की जनता का हमेशा ऋणी रहेगा और में आशा करता हुं भविष्य में भी इसी तरह प्यार बरसता रहेगा।

उन्होनें कहा कि पार्टी का सिर्फ एक सिद्वांत है हरियाणा के प्रति व्यक्ति को खुशहाल बनाना और हरियाणा को तरक्की की राह पर ले जाना। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि जजपा ऊसलों पर चलने वाली पार्टी है जोकि अपने कार्यकताओं को साथ लेकर और उनसे विचार विर्मश करके चलती है। रवि शर्मा ने कहा कि जजपा में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि वे पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करेगें और पूरी निष्ठाा और ईमानदारी से काम करेगें। इस मौके पर पवन अधाना (सीएमएस), स्वराज अधाना, अनुज शर्मा, साहिल अधाना, ललित अधाना, प्रदीप छाबड़ी, अमित छाबड़ी, विवेक साहिल, आकाश गोयल, पवन अधाना सहित कई लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here