सेठ अमरचंद वेलफेयर सोसायटी के कराया निर्धन कन्याओं का विवाह

0
1461
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Dec 2018 : सेठ अमरचंद वेलफेयर सोसायटी द्वारा निर्धन कन्या का विवाह कराया गया। सोसायटी के चेयरमैन सेवाराम गोयल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया व वर-वधु को आशीर्वाद दिया। चेयरमैन सेवाराम गोयल ने बताया कि इंदिरा कालोनी की सीमा का विवाह हार्डवेयर कालोनी निवासी राहुल के साथ हिन्दू-रीति रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। वधु को दहेज के रूप में सभी घरेलू सामान व आवश्यक गहने दिए गए। श्री गोयल ने बताया कि सेठ अमरचंद वेलफेयर सोसायटी पिछले कई वर्षों से निर्धन कन्याओं की शादी कराने के साथ-साथ उनको शिक्षा व व्यवसायिक शिक्षा भी उपलब्ध कराती आ रही है।

इस मौके पर व्यापार मंडल नंगला रोड़ के प्रधान बाबूराम अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल, तेजपाल, आरती रानी, राकेश, रविन्द्रपाल, राहुल, विकास, एडवोकेट प्रवीण गोयल, चांदनी राजपूत आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here