शहीद संदीप कालीरमन की शहादत युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत : सुरेंद्र तेवतिया

0
1457
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Sep 2019 : शहीद संदीप कालीरमन की पहली पुण्यतिथि पर गांव अटाली के खेल परिसर में शहीद संदीप कालीरमन मैमोरियल कबड्डी टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। इस कबड्डी टूर्नामैंट में लगभग 38 टीमों, जिसमें गांव राजपुरा, कुराना, दियौरा, जोरा, मंडनाका, खुशी, अकबरपुर, कुराड, मुजेडी, नवादा, दयालपुर, रवि दौरा, तिगांव, नरहावली, छांयसा, बदरपुर सहित कई गांवों की टीमों ने भाग लिया। टूर्नामैंट में मुख्यातिथि के रुप में लेबर फेड के पूर्व चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र तेवतिया ने शिरकत करके खिलाडिय़ों के हाथ मिलवा टूर्नामैंट की शुरुआत करवाई। टूर्नामैंट में पहला ईनाम एक लाख रुपये और द्वितीय पुरस्कार 71 हजार रुपये रखा गया वहीं बेस्ट रेडर और बेस्ट कैचर को मोटरसाइकिल का ईनाम रखा गया। फाईनल मुकाबला सोनू कुराना और रवि दियौरा की टीम के बीच रात्रि सवा 11 बजे तक रोमांचक मैच चला और अंत में सोनू कुराना की टीम ने 4 अंक से एक लाख की ईनामी कबड्डी जीत ली, जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाले रवि दियौरा की टीम को 71 हजार का पुरस्कार दिया गया। वहीं अंकित जौरासी व मोहित नंदगढ़ को ज्वाइंट बेस्ट रेडर चुना गया तथा बेस्ट कैचर के रुप में छोटी कुराना को मोटरसाइकिल का पुरस्कार दिया गया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सुरेंद्र तेवतिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने सदैव शहीदों व उनके आश्रितों को मान सम्मान देने का काम किया है क्योंकि शहीद किसी जाति-धर्म का न होकर सर्व समाज का होता है और इस प्रकार के टूर्नामैंट उनकी याद में आयोजित करने से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। श्री तेवतिया ने कहा कि शहीद संदीप कालीरमन की शहादत को फरीदाबाद ही नहीं अपितु देश कभी नहीं भुला सकेगा। उन्होंने अटाली गांव की मिट्टी को नमन करते हुए कहा कि यह वीरों की भूमि है और धन्य है वो मां जिसने संदीप जैसे जांबाज को जन्म दिया, जिसने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि देश की सरहद पर जब जवान तैनात रहता है, तब हम रात को चैन से सो पाते है। तेवतिया ने कहा कि कबड्ड़ी भारतीय संस्कृति से जुड़ा प्राचीन खेल है और आज भी ग्रामीण आंचल में इस खेल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और इस तरह के आयोजन समाज में एकता का संदेश देते है इसलिए हम सभी को मिल जुलकर ऐसे आयोजनों में भाग लेना चाहिए और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस अवसर पर प्रताप कालीरमन, शहीद संदीप के भाई सोनू कालीरमन, प्रहलाद सरपंच, हरेंद्र सिंह, ताराचंद कालीरमन, सुरेंद्र सिंह, ललित कुमार, विकास, मुकेश मास्टर, खुशी कालीरमन, श्रवण पडित, बब्बे सिंह, जीतमल, डा. महीपाल सिंह, गीतेश सिंह, सतपाल सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here