Faridabad News : मारवाड़ी युवा मंच ने दिव्यांग बच्चो के साथ दीवाली का पर्व विवेकानंद दिव्यांग विद्यामंदिर स्कूल डबुआ कॉलोनी में मनाया। जिसमें 150 बच्चो को नए वस्त्र, फल, चॉकलेट, बिस्कुट, फ्रूटी, दीपावली के दीपक इत्यादि वितरित किये गए। बच्चे दिवाली पर मिले उपहारों को लेकर बहुत खुश नजर आये। वहीं बच्चो से मिलकर मंच भी बहुत खुशी महसूस कर रहा था। शाखा अध्यक्ष विमल खंडेलवाल में बताया कि मंच पूरे भारत मे *आनन्द सब के लिये* कार्यक्रम के अंतर्गत यह सब करता है।
जब आर्थिक रूप के कमजोर बच्चो को भी नए वस्त्र, नई वस्तुएं मिलती है तो सही मायनों दिवाली पर चारो तरफ सब के चहरे खिल जाते हैं। शाखा के वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद औऱ स्नेह जिस रूप में मिला उससे शाखा में नई ऊर्जा का संचार हुआ है एवम इसके अभूतपूर्व परिणाम प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विमल खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध गोयनका ,कोषाध्यक्ष श्रद्धा गोयनका ,प्रदीप महापात्रा ,खांडल विप्र सभा के अध्यक्ष मधु सूदन माटोलिया, सत्यप्रकाश रिणवा, नारायण प्रसाद शर्मा , उर्मिला खण्डेलवाल, विपिन मिश्रा एवम स्कूल का के अध्यापक एवम कई वरिष्ठ सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।