गांधी जयंती पर मारवाड़ी युवा मंच ने किया श्रमदान

0
6489
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 02 Oct 2018 : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के लाल लालबहादुर शास्त्री के जन्मदिन के मोके पर मारवाड़ी युवा मंच, फरीदाबाद ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, समयपुर में स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत श्रमदान में भाग लिया जिसमे स्कूली बच्चों व अध्यापकों के साथ मिलकर स्कुल की सफाई की 5 अगस्त 2018 को लगाये गए पोधों की देखभाल की। इस कार्यक्रम में 15 अगस्त 2018 को कुछ बच्चों ने बहुत अच्छे कार्यक्रम प्रश्तुत किये थे आज उनका सम्मान श्री पीठम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित ट्रेक सूट देकर किया गया इस अवसर पर 4 अतिरिक्त पंखे व 34 पंखो को लगवाने का खर्चा भी मंच द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर स्कुल प्राचार्य ममता गोतम, शुशील गुलाटी व अन्य अध्यापकों के साथ मंच के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, सचिव हुल्लास गट्टानी, राजेंद्र मुंधरा, वेद प्रकाश खंडेलवाल, मधुसुद्न माटोलिया, संपत शर्मा, सौरभ मुंधरा, प्रवीण अग्रवाल सचिन, ललित शर्मा के साथ मंच परिवार के अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here