मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने गाड़ी के डस्टबिन देकर स्वच्छता का दिया संदेश

0
2364
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 26 Jan 2019 : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने स्वच्छता का संदेश दिया युवा मंच ने फरीदाबाद बदरपुर टोल बूथ एवं सेक्टर 3 बाईपास पर अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के अंतर्गत गाड़ी में रखे जाने वाले सुंदर डस्टबिन वितरित किये। कार्यक्रम के संयोजक निकुंज गुप्ता ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तकरीबन 700 शाखाएं हैं जब से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी सामाजिक संस्थाओं को स्वच्छता अभियान से जुड़ा है। जब से युद्ध स्तर पर इस अभियान को पूरे भारतवर्ष में जोरों शोरों से चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत के ब्रांड अंबेस्टर गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मारवाड़ी युवा मंच को स्वच्छता अभियान में अपने साथ अहम दायित्व दिया हुआ है जिसे मंच के युवा कार्यकर्ता बखूबी निभा रहे हैं। मंच के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा एवम पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि आज फरीदाबाद में तकरीबन दो हजार से अधिक यह डस्टबिन वितरित किए गए ह और आगे भी हम इस मुहिम को यूं ही सुचारू रूप से चालू रखेंगे। मंच के सचिव हुलास गट्टानी ने लोगों को डस्टबिन देकर स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद के उपडिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने भी स्वच्छता संदेश सभी युवा कार्यकर्ताओं को दिया। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के दिल्ली प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चांडक महामंत्री राम रतन शर्मा वहां पर उपस्थित लोगों को बताया कि दिल्ली प्रांत में यह कार्यक्रम पूरे दिल्ली एनसीआर में चलाने का प्रण लिया है और युद्ध स्तर पर लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया है। मंच के पूर्व अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि एनएचएआई एवं टोल प्लाजा, ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों का भी इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग रहा मौके पर कार्यक्रम के संयोजक निकुंज गुप्ता, अनिरुद्ध गोयनका, वैभव तुलसियान अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सचिव हुलास गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष पवन गुप्ता, कमल गुप्ता, दीपक तुलस्यान, संजय गोयल, रजत गुप्ता, अरिहंत जैन, विमल खंडेलवाल एवम ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र बल्हारा, सरपंच महिपाल आर्य, सुरेंद्र दहिया, दीपक केजरीवाल, मधुसूदन माटोलिया, आनंद शर्मा, विपिन शर्मा, देवेश गुप्ता, हर्षित गट्टानी, रोहताश कुमार, मनोज गुप्ता, श्वेता आगीवाल, नितिन शर्मा, जीवन गर्ग, ओम प्रकाश गुप्ता, निखिल शर्मा,योगेश तिवारी, महेश लोचिब, प्रमोद महेश्वरी, कमल इंदौरिया, सचिन शर्मा, एम सी जाजू, उत्कृष्ट जाजू, अंकुर गुप्ता, एवं मंच के महिला शक्ति अन्य सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here