मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद ने किया कैंसर ग्रसित गांव बघोला में जांच शिविर का आयोजन

0
1493
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज अल्ट्रा मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस इस बस में करीबन 232 लोगों की विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे की मुह का कैंसर, गले का कैंसर, बैस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर इत्यादि की जांच की गाई। जिसमें दो लोगों को केंसर होने का संदेह है रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी। इस मौके पर मुख्यअतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के चेयरमैन अजय गौड़ ने कहा केंसर की बीमारी का शुरुआत में पता लगने पर इलाज संभव है और मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद ने बहुत पुण्य का काम किया जांच शिविर लगवाकर। मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने कहा कि मीडिया माध्यम से पता चला कि बघोला गांव में पिछले 1 साल के अंतराल में इस गांव में 16 लोगो की केंसर से मौत हुई। संस्था ने इस गांव के लोगो के दिल से डर निकालने के लिए केंसर जांच शिविर का आयोजन किया। लोगो के मन मे जो केंसर के प्रति भय का माहौल था उसे तोड़कर इस गांव के 232 लोगो ने अपनी जांच कराई। गांव के सरपंच रविदत्त वकील ने मारवाड़ी युवा मंच फ़रीदाबाद का इस जांच शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। बताया कि इससे गांव के लोगो में केंसर से लड़ने की शक्ति जाग्रत हुई।

केंसर जांच शिविर में डॉ नवीन संचेती, शिवम वात्सल्य व सर्वोदय हॉस्पिटल की टीम उपस्थित रही।इस मौके पर विधायक टेकचंद शर्मा के सलाहकार तेजपाल शर्मा, एबीवीपी के हरियाणा प्रान्त संघठन मंत्री शैलेन्द्र तिवारी, भनकपुर सरपंच सचिन मडोतिया, पार्षद पवन भड़ाना, निकुंज गुप्ता, कमल बंसल, मधुसूदन माटोलिया, सत्यप्रकाश शर्मा, अनिरूद्ध गोयनका, रजित गुप्ता,विशाल भारद्वाज, प्रभात शर्मा, गजेंद्र तेवतिया, दिनेश कुमार, अनिल शर्मा, बाबूराम एसडीओ, तेजी ठोंडा, सुरेश, रूपचंद आदि ग्रामीणों ने विशेष भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here