मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद ने शहिदों को याद किया व हरियाली तीज मनाई

0
1858
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सावन के इस सुहावने खुशनुमा माहोल में मारवाडी युवा मंच फरीदाबाद ने दिनांक 15 अगस्त की शाम को “तीज महोत्सव” का आयोजन सेक्टर- 14 स्थित डी एवी स्थित सभागार में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक सीमा त्रिखा, अजय गौड़ (चेयरमैन भूमि सुधार विकास निगम ) एवं संदीप जोशी (महामंत्री बीजेपी हरियाणा प्रदेश) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया| कार्यक्रम की शुरुवात वसुधा चोटिया ने गणेश वंदना से की व उदयपुर से आई “धरोहर” की कलाकारों ने तेरा ताली नृत्य, कालबेलिया डांस, घुमर, मयूर डांस आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया| इस मौके पर मंच परिवार की महिला सदस्याओं, लड़कियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे भाग लेने वाली महिला सदस्यों में पुष्पा मूंधड़ा, सविता गट्टानी, अनीता अग्रवाल एवम बच्चों ने भाग लिया। मंच के निवर्तमान अध्यक्ष विमल खंडेलवाल व उर्मिला खंडेलवाल ने अपनी प्रस्तुति से खूब तालियाँ बटोरी।

15 अगस्त के मोके पर कारगिल युद्ध के शहीदों को याद कर उनके परिवार के सदस्यों को सम्म्मानित किया गया। शाखा की स्थापना से लेकर अब तक के सभी आठों पूर्वाध्यक्षों का कार्यक्रम में उपस्थित रहना, मंच के प्रति उनका समर्पण भाव दर्शाता है मंच समाज हित के सभी कार्य के लिए सदैव तत्पर रहता है।

मंच के राष्ट्रीय संगठन द्वारा संचालित प्रकोष्ठों में शाखा के प्रतिनिधित्व द्वारा शाखा सदस्यों पवन गुप्ता व संजीव् जैन का गौरवशाली पदों वाइस चेयरमैन के लिए मनोनीत एवं उनके इस पद पर पहुचने में सहयोगी उनकी धर्मपत्नियों का माननीय विशिष्ट अतिथिओं द्वारा शाल अर्पण कर सम्मान करना, नए सदस्यों के लिए अति उत्साहवर्धक रहा, शहीद जाकिर हुसैन की शहादत को सलाम करते हुए, मंच से सर्व धर्म समभाव का सन्देश दिया राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है मां भारती के लाल को भी याद किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान वरिष्ठ सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि एवं मंच के प्रांगण के नीचे भाव विभोर होकर स्वयं नृत्य कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में पवन गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष ने मंच द्वारा संचालित गतिविधियों के बार में बताया गया व् अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने आये हुए अतिथियों व् सदस्यों का स्वागत किया गया! मोके पर पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर प्रश्नोतरी एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजिका श्रद्धा गोयनका, कंचन गुप्ता,सविता गट्टानी, श्वेता आगिवल, शर्मिला जैन, नीतू गुप्ता, उर्मिला खंडेलवाल के साथ सचिव हुल्लाश गट्टानी ने बखूबी साथ निभाया। इस मोके पर मंच के संस्थापक अध्यक्ष पवन गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष विमल खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष दीपक तुलसियन, संजीव जैन, संजय गोयल, रजत गुप्ता, अरिहंत जैन कोषाध्यक्ष निकुंज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज रुंगटा, अनिरुद्ध गोयनका, दीपक केजरीवाल, ओ पी गुप्ता, नारायण शर्मा, मधुसुदन माटोलिया, वेद प्रकाश खंडेलवाल, प्रमोद चोटिया, राजेंद्र मुंधरा, एवं महिला सदस्य शंजिला गोयल, स्वेता केजरीवाल, ममता तुलसियान, बेबी जाजोदिया, सुनीता रूंगटा आदि गणमान्य सदस्य के साथ बच्चों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here