Faridabad News, 23 Oct 2019 : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद शाखा के द्वारा विवेकानंद डबुआ कॉलोनी स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल में दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाखा अध्यक्ष हुलाश गट्टानी ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा एक प्रकल्प चलाया जाता है आनंद सबके लिए इस प्रकल्प का सिर्फ एक ही मकसद है आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग बच्चों के साथ सभी सभी त्यौहार एवं कुछ विशेष पल उनके साथ में बांटे जा सके जिससे उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। शाखा सचिव नारायण शर्मा ने बताया कि दिवाली के उपलक्ष में हम बच्चों के साथ कुम्हारों के द्वारा निर्मित 2 दीपक, फ्रूटी, चिप्स,फ्रूट, मिठाई, नमकीन यह सब चीजों का एक पैकेट बना कर दिए गए। ज्वाइंट सेक्रेट्री भरत बेग्वानी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज का यह वर्ग मुख्यधारा से विशेष रूप से जुड़ सकेगा। पूर्व अध्यक्ष विमल खंडेलवाल ने बताया कि आनंद सबके लिए कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को जब गिफ्ट दिए गए तो उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखते ही बन रही थी। हम सभी सामाजिक लोगों के द्वारा किए गए कार्य से यदि प्रसंता का भाव पैदा होता है तो वह हमारा कार्य सफल होता है खंडेलवाल ने समाज के अन्य संस्थाओं से भी अपील की कि इस दीपावली हम अवश्य किसी आर्थिक रूप से कमजोर एवं दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता लाने का कार्य अवश्य करें। मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाखा अध्यक्ष हुलाशा गट्टानी सचिव नारायण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विमल खंडेलवाल, ज्वाइंट सेक्रेट्री भरत बागवानी, निकुंज गुप्ता, मधुसूदन माटोलिया,राजेंदर मुंधरा, मनीष अग्रवाल, जीतू शर्मा ,प्रकाश जैन, अंकुर जैन, स्कूल प्रशासन के मुख्य रूप से अध्यापक एवं अध्यापिका वहां पर उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।