आर्थिक रूप से कमजोर 35 प्रतिभावान बच्चों को मारवाड़ी युवा मंच ने हवाई सफर कराया

0
1307
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 02 Dec 2018 : अपने सामाजिक दायित्व और सेवा के यह अलग पहचान रखने वाले मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद शाखा ने आर्थिक रूप से कमजोर 35 प्रतिभावान छात्रों को दिल्ली से जयपुर हवाई सफर कर आया है। यह बच्चे जयपुर भ्रमण कर शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली लौटेंगे। शहर के प्रख्यात उद्योगपति एमपी रूंगटा ने सेक्टर 37 से हरी झंडी दिखाकर बच्चों से भरी बस दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रविवार की सुबह रवाना किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करना सभी का एक सामाजिक कर्तव्य है। मारवाड़ी युवा मंच कार्य सराहनीय है। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, महासचिव हुलास महानी, कोषाध्यक्ष निकुंज अग्रवाल, निकुंज गुप्ता, रजित गुप्ता, राजेंद्र मुंगरा, विमल खंडेलवाल, मधुसूदन मटोलिया सहित मंच के अन्य पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here