आंगनबाड़ी केन्द्रों में मास्क वितरण किए गए

0
858
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Dec 2020 : उपायुक्त यशपाल के दिशा निर्देश पर डब्ल्यूसीडीपीओ मीरा ने कार्यालय तथा आगँनबाड़ी केन्द्रो में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के मद्देनजर मास्क वितरण किए गए। डब्ल्यूसीडीपीओ शहरी फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 600 एन 95-ये मास्क वितरण साईं सेवा सीमिती एनजीओ द्वारा वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग बीपीएल परिवारों की महिलाओं तथा किशोरावस्था की लड़कियों में स्वच्छता अभियान के तहत सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम में ये मास्क वितरत किए गए। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनीता दहिया, मोनिका, अनु, एनजीओ के सदस्य उतपल, कार्तिक, संजय, चन्दन सहित आगँनबाड़ी वर्कर्स तथा हेल्पर और बीपीएल परिवारों की महिलाएं व किशोरियां उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here