कोविड-19 के लिये जन आंदोलन अभियान जरूरी है

0
879
Spread the love
Spread the love

Faidabad News, 19 Oct 2020 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कोविड-19 से जुड़े निर्धारित कर्तव्य के अनुपालन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सीजेएम डीएलएसए के सचिव मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में कोविड-19 व उससे संबंधित जोखिम के बारे में आम लोगों को जागरूक किया गया। इस बारे सतर्कता बरतने के लिये कानूनी सहायता पैनल एडवोकेट संगीता शर्मा द्वारा गतिविधियों बारे अवगत कराया गया। उन्होंने कहा की कोविड- 19 से बचाव के लिये जनांदोलन जरूरी है। उन्होंने आमजन को बताया कि कोविड-19 के जोखिम को कम करने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का सही इस्तेमाल, सामाजिक दूरी बनाए रखना, आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करना और आस-पास के क्षेत्रों में मामलों को ट्रैक करना, जितना संभव हो सके हाथ धो कर साफ रखना, सब्जियों की सफाई और बाहर के खाने की आदतों से बचना, अगर कोई कोविड-19 से सकारात्मक परीक्षण करता है और घर और अस्पतालों में विभिन्न उपचार कैसे प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बारे घबराने की नही जागरूक रहने की आवश्यकता है। सरकारी अस्पतालों / निजी अस्पतालों में उपलब्ध किसी भी आवश्यकता के मामले में सलाह और एम्बुलेंस से संबंधित तत्काल सहायता प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान करना भी अनिवार्य है। इस सम्बंध मे लोगों से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया गया कि वे लोगो की भलाई लिए आमजन को कोविड-19 से जुड़ीं हिदायतों का खयाल रखते हुए जागरूक करे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here