Faridabad News, 13 Aug 2019 : फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन के सौजन्न से एच-5 मार्किट स्थित संस्था के बारात घर में विशाल हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ.सुमित चोपड़ा (डाक्टर टूडे अस्पताल) तथा उनके अनुभवी डाक्टरों की टीम द्वारा लोगों की मुफ्त स्वास्थय की जांच, ईसीजी, बीपी, शुगर एवं आक्सीजन संतृप्ति और मुफ्त ह्रदय रोग परामर्श दिया गया। इस मौके पर महासचिव मुकेश मल्होत्रा,वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल, उपप्रधान बंसीलाल कुकरेजा, संगठन सचिव राकेश मेहरा,कोषाध्यक्ष के.एल साहनी मौजूद थे। इस अवसर पर महासचिव मुकेश मल्होत्रा ने कहा कि डॉ.सुमित चोपड़ा (डाक्टर टूडे) की टीम बहुत ही नेक व सराहनीय काम कर रही है लोगों को मुफ्त स्वास्थय जांच व ह़दय परामर्श देकर। उन्होनें कहा कि इस शिविर का 56 लोगों ने लाभ उठाया और में इस शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद करता हुं। उन्होनें कहा कि एक छत के नीचे मिल रही इतनी स्वास्थय संबधी सुविाधाओं से लोग खुश है और फ्रैडस सोशल वर्कर्स एसोसिएशन को दुआएं दे रहे है। उन्होनें डाक्टरों से भी आग्रह किया कि गरीब जनता की हरसंभव मदद की जाए। इस मौके पर भारत भूषण भसीन,कमल,विजेन्द्र,के.एल भाटिया सहित कई सदस्य मौजूद थे।