बैटरी चोरी के मास्टरमाइंड को क्राइम ब्रांच 56 ने दबोचा, भेजा जेल

0
920
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 Dec 2020 : क्राईम ब्रांच सैक्टर 56 ने बैटरी चोरी करने वाले आरोपी

जाबिद को गुप्त सूचना के आधार पर अडवर चौक नूंह मेवात से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपी की पहचान जाबिद निवासी अदवार थाना नँहू जिला मेवात के रुप में हुई है।

पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी शहजाद गांव सालाहेडी जिला नूंह मेवात के साथ मिलकर फरीदाबाद के कई एरियाओं से बैटरी चोरी की थी।

आरोपी ने थाना डबुआ में 4, थाना आदर्श नगर में 3, थाना सिटी बल्लबगढ में 1 और थाना NIT में 1 घटनों को अंजाम दिया है।

क्राईम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि आरोपी शहजाद गांव सालाहेडी जिला नूंह मेवात को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उपरोक्त आरोपी ने वर्ष 2020 मे 6 बारदातों को तथा वर्ष 2019 में 3 बारदातों को अंजाम दिया है।

आरोपी को दिनांक 28 दिसम्बर को गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड ले कर चोरी शुदा बैटरी बरामद की गई।

आरोपी से कुल 26 कार बैटरी बरामद हुई है।

आरोपी को आज माननीय अदालत मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here