मेयर सुमन बाला ने सौंपा प्रथम महापौर सूबेदार सुमन को होंडा कार की चाबी

0
3800
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Dec 2018 : नीलम बाटा रोड पर स्थित पिक अप होंडा द्वारा आयोजित उपहार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वर्तमान मेयर सुमन बाला ने प्रथम महापौर सूबेदार सुमन तथा उनके बेटे सुनील कुमार को होंडा कार की चाबी उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर शो रूम के महाप्रबंधक, हौंडा कम्पनी क्षेत्रीय प्रबंधक, यमुना रक्षक दल राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. आर० एन० सिंह, सुभाष सुमन सहित शहर के दर्जनों गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित थे। पिक अप होंडा के लकी ड्रॉ में सूबेदार सुमन तथा उनके बेटे सुनील कुमार को होंडा कार मिलने पर वहाँ उपस्थित लोगों ने बधाईयाँ दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here